BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 जून, 2004 को 10:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बच्चे का जन्म रुकवाने को आतुर माँएं
गर्भवती महिला
बच्चे को कैसे रोका जाए एक जुलाई तक?
ऑस्ट्रेलिया की गर्भवती महिलाएँ जिनके प्रसव की तारीख़ नज़दीक आ रही है, डॉक्टरों से आग्रह कर रही हैं कि उनके बच्चे को एक जुलाई तक पैदा होने से रोक दिया जाए.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की सरकार हर बच्चे की पैदाइश पर 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का एक बोनस देती है जिसे पहली जुलाई के बाद से 3000 डॉलर किया जा रहा है.

विश्लेषकों का कहना है कि यह सरकार की इस वर्ष चुनाव में वोट जुटाने की एक चाल है.

लेकिन यह बात सही है कि यह क़दम तेज़ी से लोकप्रिय होता जा रहा है.

शहर के अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास ऐसी महिलाओं की भीड़ लग रही है जो अपने बच्चे का जन्म टालना चाहती हैं.

 कई वे महिलाएँ जिनका अगले हफ़्ते प्रसव हो सकता है, इसे दस दिन आगे बढ़ाना चाहती हैं और इससे बच्चे के स्वास्थ्य को ख़तरा पैदा हो सकता है.
डॉक्टर ऐंड्रू चाइल्ड

डॉक्टर ऐंड्रू चाइल्ड का कहना है कि कई वे महिलाएँ जिनका अगले हफ़्ते प्रसव हो सकता है, इसे दस दिन आगे बढ़ाना चाहती हैं और इससे बच्चे के स्वास्थ्य को ख़तरा पैदा हो सकता है.

उनका कहना था कि अस्पताल में जुलाई के पहले दो दिन सीज़ेरियन ऑपरेशन से बच्चे पैदा कराने के लिए बड़ी तादाद में प्रार्थनापत्र आएँ हैं.

डॉक्टर चाइल्ड ने सरकार से अनुरोध किया है कि नए बोनस के भुगतान की तारीख़ दो दिन पहले ले आई जाए.

लेकिन सरकार कहती है कि उसका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>