|
21 साल पुराने शुक्राणु से पैदा हुआ बच्चा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंगलैंड के एक दम्पत्ति के यहाँ ऐसा बच्चा पैदा हुआ है जिसके जन्म के लिए 21 साल पुराने स्पर्म यानी शुक्राणु का इस्तेमाल किया गया था. मैनचेस्टर के अस्पताल में इस बच्चे का जन्म हुआ और वहाँ के डॉक्टरों का कहना है कि इतने पुराने शुक्राणु से सफलतापूर्वक गर्भधारण एक विश्व रिकॉर्ड माना जा सकता है. बच्चे के पिता को 17 साल की उम्र में अंडाशय के कैंसर के लिए ऑपरेशन कराना पड़ा और उन्हें पता था कि उसके बाद वह संतान को जन्म देने में सक्षम नहीं रहेंगे. उन्होंने अपने शुक्राणु को बाद में इस्तेमाल के लिए फ़्रीज़ करा दिया.
उसके कई साल बाद उनकी शादी हुई और उन्होंने बच्चे की पैदाइश के बारे में सोचा. शुक्राणु का तापमान घटाया गया और उसका उनकी पत्नी के अंडाणु के साथ निषेचन कराया गया. चार बार की कोशिशों के बाद उनकी पत्नी गर्भधारण कर पाईं. लंदन के किंग्स कॉलेज की वरिष्ठ डॉक्टर वर्जीनिया बोल्टन ने इस समाचार का स्वागत किया है. उनका कहना है, "युवावस्था में कैंसर होने पर जो पुरुष निराश होते हैं उनके लिए यह एक आशा का संदेश है". उन्होंने कहा, "जो लोग बच्चों के इच्छुक होते हैं और बाद में कभी परिवार बढ़ाना चाहते हैं वे इस तकनीक का सहारा ले सकते हैं". |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||