BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 फ़रवरी, 2005 को 16:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गर्भवती महिला के पेट पर विज्ञापन
गर्भवती महिला
इस पेट पर कुछ ही दिन रह सकेगा विज्ञापन
अमरीका में ललाट को विज्ञापन के लिए देने के बाद अब न्यूजीलैंड की एक गर्भवती महिला ने अपना पेट विज्ञापन के लिए देने का फैसला किया है.

जूल्ज़ थामसन नाम की यह महिला मार्च महीने में मां बनने वाली है. जूल्ज़ ने इंटरनेट पर अपने पेट पर विज्ञापन के लिए नीलामी आमंत्रित की.

उनके पेट की जगह के लिए अधिकतम 96 पाउंड की बोली लगाई गई.

यह बोली लगाई आकलैंड के एक व्यवसायी लारेंस रॉकेट ने लगाई जिनकी कंपनी का नारा है. मेलमेन आलवेज़ डिलीवर्स यानी डाकिया हमेशा पोस्ट पहुंचाता है.

अनुबंध के तहत जूल्ज़ एक टीशर्ट हर दिन पहनेंगी जिस पर यह नारा लिखा होगा. यह टीशर्ट वह तबतक पहनेंगी जब तक वह मां नहीं बन जाती.

लॉकेट का कहना है " मार्च के महीने तक विज्ञापन देने का यह अनूठा तरीका है."

जूल्ज़ का कहना है कि पेट को विज्ञापन के लिए देने का आईडिया उन्हें अपने प्रेमी गेरहार्ड सिम्मन्स से मिला जो लोगों के इस सवाल से परेशान थे कि जूल्ज़ कब मां बन रही है.

जूल्ज़ ने न्यूज़ीलैंड के अख़बार हेराल्ड से कहा " मुझसे लोग बार बार पूछते थे. कब मां बनने वाली हो.कब की तारीख है."

बेहतरीन आइडिया

इस दंपत्ति ने इंटरनेट पर दिए गए विज्ञापन में कहा था कि आपका लोगो या विज्ञापन एक टीशर्ट पर लगा होगा जिसे मैं तब तक चौबीसो घंटे पहनूंगी जब तक मैं मां नहीं बन जाती. मुझे इस समय साढे सात माह का गर्भ है. बच्चा 18 मार्च को होने वाला है.

जूल्ज़ का कहना है कि कई गर्भवती महिलाओं ने उन्हें अपना समर्थन दिया है लेकिन कुछ लोगों ने उसकी आलोचना भी की है.

जूल्ज़ ने कहा " कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं अपने पैदा होने वाले बच्चे का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर रही हूं. "

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>