|
नौ लाख डॉलर का गाउन... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न ने फ़िल्म ‘ब्रेकफ़ास्ट ऐट टिफ़नीज़’ में जो गाउन पहना था वह नीलामी में नौ लाख डॉलर से भी ज़्यादा में बिका है. नीलामी में मिलने वाली राशि भारत में ग़रीबों के लिए काम कर रही एक संस्था को दी जाएगी. सिटी ऑफ़ ज्वॉय एंड चैरिटी नाम की इस संस्था की स्थापना फ्रेंच लेखक डोमिनिक लैपियेरे ने की थी. नीलामी में बिकने वाला गाउन डिज़ाइनर गिवांची ने तैयार किया था. बिना बाँहों वाले इस काले गाउन के लिए जिस राशि की उम्मीद की जा रही थी, बोली जैसे ही उस राशि को पार कर गई हॉल तालियों और हँसी के फ़व्वारों से गूँज उठा. यह राशि टेलीफ़ोन पर बोली लगाने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने अदा की. इस अवसर पर लैपियेरे ने कहा- “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह कपड़ा जिसे एक जादू भरी अदाकारा ने पहना था वह अब मुझे इस लायक बनाएगा कि मैं दुनिया के सबसे दीन-हीन बच्चों को स्कूलों में भेजने के लिए ईंट और सीमेंट खरीद पाऊँ.” 1961 में बनी ट्रूमैन कैपोट के उपन्यास पर आधारित फ़िल्म ब्रेकफ़ास्ट ऐट टिफ़नीज़’ में हेपबर्न की भूमिका उनकी सबसे यादगार भूमिका मानी जाती है. गिवांची ने हेपबर्न के लिए तीन कपड़े बनाए थे जिसमें से एक पेरिस के गिवांची आर्काइव में और दूसरा मैड्रिड के वस्त्र संग्रहालय में रखा गया है. उल्लेखनीय है कि इसी तरह पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति कैनेडी का जन्मदिवस गीत गाते समय मर्लिन मनरो ने जो लिबास पहना था वह 1999 में दस लाख 15 हज़ार अमरीकी डॉलर में बिका था. | इससे जुड़ी ख़बरें केट की पेंटिंग बिकी सात लाख डॉलर में10 फ़रवरी, 2005 | पत्रिका जेम्स बॉन्ड की कार हुई नीलाम22 जनवरी, 2006 | पत्रिका हिटलर की मेज़-कुर्सी नीलाम होगी04 सितंबर, 2006 | पत्रिका नीलाम किए गए 'हिटलर' के बनाए चित्र27 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'शिराक के मयख़ाने' की नीलामी20 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||