|
परवीन बाबी से प्रभावित हैं कंगना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंगना रानावत ‘वो लम्हे’ में परवीन बाबी का किरदार निभा रही हैं, उनके पास सिर्फ़ एक फ़िल्म का अनुभव है. 'गैंगस्टर' फ़िल्म से अपनी पहचान बनाने वाली कंगना मानती हैं कि उनके लिए इसे निभाना काफ़ी चुनौतीपूर्ण था. मोहित सूरी की आने वाली फ़िल्म मशहूर अदाकारा परवीन बाबी और डायरेक्टर महेश भट्ट के आपसी संबंधों पर आधारित है. कंगना कहती हैं, ‘‘मैं उस फीलिंग को महसूस करती हूँ, जिससे परवीन गुजरीं, उन्होंने अपना पूरा जीवन अपने दम पर जिया’’. वो ये भी मानती हैं कि परवीन की ज़िंदगी से वो पूरी तरह प्रभावित हैं. ये पूछे जाने पर कि उन्हें ये फ़िल्म कैसे मिली कंगना जवाब देती हैं ‘‘मुझे नहीं पता कि भट्ट साब ने मुझे क्यों चुना, लेकिन इतना ज़रूर था कि शुरूआत में मैं इस रॉल को लेकर थोड़ी नर्वस थी.’’ लेकिन एक बार फ़िल्म साइन कर लेने के बाद कंगना मानती हैं कि उन्होंने पूरे जी जान से रॉल को एडॉप्ट करने की कोशिश की. उनका कहना है कि फ़िल्म में अपने रोल पर पूरी तरह ध्यान देने के लिए फ़िल्म के पूरे होने तक कोई दूसरी फ़िल्म साइन न करने का फैसला किया. कंगना कहती हैं कि फ़िल्म में वो सना अज़ीम का किरदार निभा रही हैं, जिसे एक स्ट्रग्लिंग एक्टर से प्यार हो जाता है, फिर वो अपनी सफलता के लिए उस सफल अभिनेत्री का इस्तेमाल करना चाहता है. ‘वो लम्हे’ में काम करते समय कंगना को परवीन बाबी को अच्छे तरीक़े से समझने का मौका मिला, वो कहती हैं, ‘‘ये फ़िल्म 1980 के दशक की स्टाइल आइकॉन को एक श्रद्धांजलि है.’’ अब आगे इससे पहले उनकी केवल एक फ़िल्म ही आई है ‘गैंगस्टर’ जो कि काफ़ी सफल रही थी. अपनी इन दो फ़िल्मों के बारे में बात करते हुए कंगना कहती हैं कि ‘‘समय बदलने के साथ ही अलग तरह की फ़िल्में भी बननी शुरू हो गई हैं.’’ उन्हें विश्वास है कि नए जमाने की फ़िल्मों के लिए वो बिल्कुल फिट हैं. शाइनी आहूजा के साथ अपनी कैमेस्ट्री के बारे में वो कहती हैं कि दोनों फ़िल्मों में उनके साथ काम करके उन्हें काफ़ी अच्छा लगा. ये पूछे जाने पर कि क्या वो नाच-गाने वाली फ़िल्में करेंगी. कंगना अपने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए जवाब देती हैं कि उनकी आने वाली फ़िल्म ‘शाका लाका बूम बूम’ में वो डांस करती हुई नज़र आएँगी. ‘वो लम्हे’ से उन्हें क्या उम्मीदें हैं ये पूछे जाने पर कंगना कहती हैं कि कोई भी कलाकार एक लंबे समय तक फ़िल्म से जुड़े रहने की वजह से उसे पूरी तरह जीता है ऐसे में उसके लिए ये बेहद ज़रूरी है कि फ़िल्म हिट हो, लोगों को अच्छी लगे. उनकी आने वाली फ़िल्में ‘मेट्रो’ और सुनील दर्शन की ‘शाका लाका बूमबूम’ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें वीडियो-टीवी भी सेंसर सर्टिफ़िकेट लें: खेर28 जुलाई, 2004 | पत्रिका अनुपम खेर से इस्तीफ़ा देने को कहा गया13 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका शर्मिला टैगोर सेंसर बोर्ड की नई अध्यक्ष13 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका अनुपम खेर का सुरजीत को क़ानूनी नोटिस14 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका सारे लटके-झटके हैं 'ब्राइड एंड प्रेज्युडिस' में22 जुलाई, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||