|
शेक्सपियर के जन्मदिन पर विशेष उत्सव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में जन्मे महान नाटककार शेक्सपियर का जन्मदिन रविवार को गया. शेक्सपियर का जन्म वर्ष 1564 में हुआ था लेकिन उनका जन्म किस तारीख़ को हुआ था इस बारे में पक्के तौर पर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन 23 अप्रैल को पारंपरिक तौर पर शेक्सपियर के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. शेक्सपियर की मृत्यु भी 23 अप्रैल को ही हुई थी. शेक्सपियर का जन्म ब्रिटेन के स्ट्रैटफ़र्ड- अपॉन- एवन नाम के शहर में हुआ था. इस साल उनके जन्मदिन के मौक़े पर ब्रिटेन की रॉयल शेक्सपियर कंपनी ने एक साल तक चलने वाला विशेष उत्सव शुरू किया. कंपनी ने दुनिया भर के कलाकारों, निर्देशकों और संगीतज्ञों को आमंत्रित किया. इस उत्सव में शेक्सपियर के सभी 37 नाटकों को शामिल किया जाएगा. इसमें किंग जॉन जैसे वो नाटक भी शामिल हैं जो ज़्यादा चर्चित नहीं है. बीबीसी संवाददाता विंसेट डाउड का कहना है कि इस उत्सव के 17 शो ब्रिटेन के अलावा दूसरे देशों के हैं और दस नाटक अंग्रेज़ी को छोड़ दूसरी भाषाओं में होंगे. मिडसमर नाइट्स ड्रीम नाटक में सभी कलाकार भारतीय होंगे. जबकि रिचर्ड थ्री नाटक का मंचन 1980 के इराक़ की पृष्ठभूमि में किया जाएगा जिसमें कुवैती कलाकार होंगे. हैमलेट नाटक का मंचन दक्षिण अफ़्रीका के कलाकार करेंगे जबकि मैकबेथ में पोलैंड के कलाकार होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें शेक्सपियर की पेंटिंग " नकली"22 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन काबुल के रंगमंच पर शेक्सपियर के रंग09 सितंबर, 2005 | मनोरंजन शेक्सपियर का नाटक अनूठे अंदाज़ में24 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन ब्रिटेन के दस महानतम लोग01 जनवरी, 1970 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||