BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 अप्रैल, 2006 को 22:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शरीर को लेकर परेशान महिलाएं
केली ब्रुक्स
केली ब्रुक्स को सबसे सुंदर माना ब्रिटेन की महिलाओं ने
ब्रिटेन की एक तिहाई महिलाएं लगभग हर मिनट अपने सौंदर्य और शरीर की बनावट को लेकर परेशान रहती हैं.

ग्राज़िया पत्रिका ने हाल ही में पांच हज़ार महिलाओं का एक सर्वेक्षण किया जिसमें यह बात सामने आई. हर 50 में से केवल एक महिला ही अपने शरीर की बनावट से प्रसन्न मिली है.

सर्वे के अनुसार अधिकतर महिलाएं अपना वजन घटाने की इच्छुक थीं.

ब्रिटेन की खानपान से संबंधित बीमारियों से जुड़े एसोसिएशन का कहना है कि शरीर के संबंध में परेशानियां बीमारी नहीं हैं लेकिन इस तरह की परेशानी मानसिक रोग की जड़ बन सकती हैं.

महिलाएं लगातार अपने वजन को लेकर सशंकित रहती हैं और उपवास और डाईटिंग जैसे उपाय आजमाती रहती हैं.

इस सर्वेक्षण में ज़्यादातर महिलाओं ने अभिनेत्री और टीवी प्रस्तोता केली ब्रुक्स को सबसे सुंदर माना है.

सर्वेक्षण से निकले आकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन की महिलाएं औसतन 15 मिनट में एक बार अपनी शारीरिक बनावट को लेकर परेशान होती हैं.

जिन महिलाओं ने सर्वे में हिस्सा लिया है उसमें से सभी ने माना है कि किसी न किसी मुकाम पर उन्होंने वजन घटाने की कोशिश की थी चाहे वो डाईटिंग के ज़रिए हो या फिर भूखे रहकर.

आधे से अधिक महिलाओं ने माना कि वो अपने वजन के बारे में झूठ बोलती हैं जबकि 29 प्रतिशत का कहना है कि वो अपने कपड़ों से साइज का लेबल फाड़ देती हैं.

कुछ भी पसंद नहीं

सर्वेक्षण में 87 प्रतिशत महिलाएं ऐसी थी जिन्हें अपनी टांगें पसंद नहीं थी जबकि 79 प्रतिशत महिलाएं अपनी कमर से संतुष्ट नहीं दिखीं.

सर्वे से यह भी पता चला है कि 65 प्रतिशत महिलाएं अपने शरीर के ऊपरी हिस्से से दुखी थीं तो 59 प्रतिशत अपने चेहरे से ही खुश नहीं थीं.

कई महिलाओं (57 प्रतिशत) ने दांतों से नाराज़गी जताई जबकि कई महिलाएं अपनी मोटी बांहों से परेशान दिखीं.

महिलाओं के शरीर का एक हिस्सा बस ऐसा था जिससे अधिकतर महिलाएं प्रसन्न दिखीं वो थी एड़ी जो कि अधिकतर मामलों में पतली थीं.

ग्राज़िया पत्रिका की संपादक जेन बर्टन के अनुसार सभी महिलाओं ने एक सुर में कहा कि उनका वजन 57 किलो होना चाहिए.

हालांकि जेन कहती हैं कि ब्रिटेन की महिलाएं अपने शरीर की बहुत आलोचना कर रही हैं और इसी कारण भोजन के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे नहीं रह गए हैं. महिलाएं खाने से पहले कई घंटों तक विचार करती हैं

अगर किसी महिला ने वजन कराया और वजन उम्मीद से अधिक हुआ तो यह छोटी सी बात उनका पूरा दिन ख़राब कर सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>