|
मलेशिया में सैफ़ अली ख़ान का 'ऑपरेशन' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड स्टार सैफ़ अली ख़ान को पेट दर्द की शिकायत के बाद कुआलालंपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका एपेंडिसाइटिस ऑपरेशन किए जाने की ख़बर है. सैफ़ ने अचानक तेज़ पेट दर्द की शिकायत की थी. समाचार एजेंसी एपी ने कुलाआलंपुर के ग्लेनइगल्स हॉस्पीटल के सूत्रों के हवाले से कहा है कि सैफ़ की हालत स्थिर है, और वह ख़तरे से बाहर हैं. वह कुआलालंपुर में एक विज्ञापन फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने पिछले सप्ताह मेलबोर्न में राष्ट्रमंडल खेल के समापन समारोह में एक नृत्य प्रस्तुति में भाग लिया था. रिपोर्टों के अनुसार सैफ़ अपनी इतालवी मित्र रोज़ा कैटालानो के साथ बुधवार को कुआलालंपुर पहुँचे थे. प्रतिभाशाली अभिनेता अभी पिछले सप्ताह ही भारत में सैफ़ की फ़िल्म 'बीइंग साइरस' रिलीज़ हुई थी. 'दिल चाहता है', 'परिणीता', 'हम तुम' और 'सलाम नमस्ते' जैसी लोकप्रिय फ़िल्मों के नायक सैफ़ भारत के पूर्व क्रिकेटर नवाब अली पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के पुत्र हैं. सैफ़ को हम तुम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. उनकी अलग रह रही पत्नी अमृता सिंह और बहन सोहा अली ख़ान भी अभिनेत्री हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें परिणीता के बाद एक लंबी लाइन है05 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन आइफ़ा समारोह में परिणीता का प्रीमियर 10 जून, 2005 | मनोरंजन एक नई लड़की जो 'बोल्ड' भी है23 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन मुंबई में सैफ़ गिरफ़्तार और फिर रिहा10 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||