|
मुंबई में सैफ़ गिरफ़्तार और फिर रिहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चर्चित बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान को शुक्रवार को मुंबई में एक कार दुर्घटना के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया और फिर ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. ये घटना तब हुई जब सैफ़ की कार, जिसे वे ख़ुद चला रहे थे, एक 13 वर्षीय बच्चे के साथ टकरा गई. सैफ़ पर लापरवाही से वाहन चलाने और चोट पहुँचाने का मामला दर्ज हुआ है. उनके वकील का कहना था कि जिस लड़के से कार टकराई थी वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. सैफ़ मुंबई के अधेरी इलाक़े में कार चला रहे थे जब ये घटना हुई. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार सैफ़ ख़ुद ही लड़के को पास के एक अस्पताल में ले गए और वहाँ उसका इलाज करवाया. फिर उन्होंने लड़के के रिश्तेदारों के साथ संपर्क किया और उसके रिश्तेदारों को अस्पताल बुलाया. सैफ़ को चार घंटे तक पुलिस हिरासत में रखा गया और फिर उनको ज़मानत मिल गई. अब सोमवार को अदालत में मामले की सुनवाई होगी. यदि सैफ़ को दोषी पाया जाता है तो उन्हें छह महीने की क़ैद के साथ हज़ार रुपए तक का ज़ुर्माना हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें शाहरुख़ और आमिर मेरे गुरू हैं: रानी28 अगस्त, 2004 | मनोरंजन एक और लव-स्टोरी01 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन 'लक' के लिए कुछ भी करेगा15 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन बॉलीवुड की हालत पतली06 जून, 2003 | पहला पन्ना शाहरुख एडिनबरा फ़िल्मोत्सव में 23 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||