|
ऑस्कर जीतने के बाद कैसे दें भाषण.. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड के अभिनेता टॉम हैंक्स को ऑस्कर समारोह से जुड़े एक विशेष काम का ज़िम्मा सौंपा गया है. टॉम हैंक्स ऑस्कर नामांकित अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को पुरस्कार जीतने की सूरत में बेहतरीन भाषण देने के गुर सिखा रहे हैं. ऑस्कर नामांकित सभी 150 कलाकारों को टॉम हैंक्स का एक वीडियो दिया गया है जिसमें टॉम हैंक्स अच्छा भाषण देने की बारीकियाँ बता रहे हैं. वीडियो में वे कहते हैं, "अगर आप जीतें तो अपनी बात रचनात्मक, मनोरंजक और मज़ाकिया अंदाज़ में रखें और बात छोटी होनी चाहिए." साढ़े आठ मिनट के वीडियो का नाम है ऐन इनसाइडर्स गाइड: वॉट नॉमिनीज़ नीड टू नो यानि नामांकित कलाकारों को क्या जानने की ज़रूरत है. इसमें दो वीडियो क्लिप शामिल किए गए हैं- इन क्लिपों को अच्छे और ख़राब भाषण की मिसाल के तौर पर दिखाया गया है. ऑस्कर समारोह रविवार को हो रहा है. हिदायत टॉम हैंक्स ने हिदायत देते हुए वीडियो में कहा है कि पुरस्कार विजेता घोषित किए जाने के बाद, आपको दस कतारों के दायरे में सबको गले लगाने की बजाय पहली पाँच कतारों के लोगों को गले लगाने भर से ही संतोष करना पड़ सकता है. टॉम हैंक्स ने ये सलाह भी दी है कि विजेताओं को लंबी सूची पढ़ने और सबका शुक्रिया अदा करने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर कोई समूह पुरस्कार जीतता है तो भाषण देने का काम समूह के किसी एक व्यक्ति को दे देना चाहिए. संक्षिप्त में कहें तो टॉम हैंक्स की सलाह है कि कुछ यादगार कहें और उस लम्हे का पूरा फ़ायदा उठाएँ. उनका कहना है कि जो भी कहें वो मनोरंजक हो क्योंकि आपके सारे सपने इसी मनोरंजन उद्योग से जुड़े हुए हैं. टॉम हैंक्स दो बार ऑस्कर पुरस्कर जीत चुके हैं और ज़ाहिर है कि ऑस्कर समारोह में भाषण देने का उन्हें अच्छा ख़ासा तजुर्बा है. साढ़े तीन घंटे के ऑस्कर समारोह में ऑस्कर विजेता को भाषण के लिए मिलने वाले समय को लेकर काफ़ी कड़ाई रहती है. टॉम हैंक्स अकेडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ के उपाध्यक्ष भी हैं. यही संस्था ऑस्कर समारोह का आयोजन करती है. वे इस बार के ऑस्कर समारोह में पुरस्कार देने वालों की सूची में शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पहेली को ऑस्कर में नामांकन नहीं31 जनवरी, 2006 | मनोरंजन न्यूयॉर्क में ऑस्कर ट्रॉफ़ियों की प्रदर्शनी24 जनवरी, 2006 | मनोरंजन 'ऑस्कर पर नज़रिया बदलना चाहिए'17 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन गुमनाम बच्चों को मिली पहचान02 मार्च, 2005 | मनोरंजन 77वें ऑस्कर फ़िल्म पुरस्कार28 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||