BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
22 करोड़ डॉलर का जैकपॉट..
लॉटरी
तीन लोग और करीब 22 करोड़ डॉलर की इनामी राशि ! यूरोप का सबसा बड़ा जैकपॉट- यूरोमिलियन तीन लोगों के नाम रहा है.

ये तीनों लोग मिलकर 22 करोड़ डॉलर आपस में बाँटेंगे. दो इनामी टिकटें फ्रांस में किसी ने ख़रीदी थीं तो एक पुर्तगाल में.

जैकपॉट जीतने के लिए एक से लेकर 50 तक पाँच मुख्य नंबर मिलाने थे. इसके अलावा एक से नौ तक दो लकी स्टार नंबर मिलाना ज़रूरी था.

जीतने वाले नंबर थे 9,21,30,39 और 50 जबकि लकी स्टार नंबर थे 1 और 3.

पिछले 11 हफ़्तों से लगातार किसी का जैकपॉट नहीं लगा था जिसके चलते इतनी बड़ी रकम जमा हो गई थी.

लॉटरी के लिए पिछले 11 हफ़्तों से ड्रॉ चल रहा था.

जैकपॉट जीतने की संभावना कितनी कम थी इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉटरी जीतने की तुलना में इस बात के आसार ज़्यादा थे कि आपको शार्क काट जाए.

जैकपॉट जीतने की उम्मीद में बड़ी संख्या में लोगों ने लॉटरी के टिकट ख़रीदे थे. एक समय तो एक घंटे के अंदर तीस लाख टिकट बिक गए.

इस लॉटरी में ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फ़्रांस, पुर्तगाल, स्पेन, आयरलैंड गणराज्य, स्विट्ज़रलैंड और लक्ज़मबर्ग के लोग अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इटली में आख़िर रंग लाया 'नंबर 53'
12 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
बिना लॉटरी के ही लॉटरी!
06 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना
अब तक की सबसे बड़ी जीत
26 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>