BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 अगस्त, 2004 को 12:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क़ैदी ने लॉटरी में जीते 70 लाख पाउंड
होर
होर को यौनाचार के कई मामलों में दोषी पाया गया था
बलात्कार के प्रयास के लिए उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे एक व्यक्ति को ब्रिटेन की राष्ट्रीय लॉटरी का 70 लाख पाउंड का ईनाम मिला है.

आयरवर्थ होर ग्लोस्टरशर की खुली जेल ले पैरोल पर बाहर थे और उन्होंने पिछले शनिवार ये लॉटरी का टिकट ख़रीदा था.

इस ख़बर को लेकर ब्रिटेन के अख़बारों में हंगामा मचा हुआ है और कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

लोट्टो एक्सट्रा नाम की इस लॉटरी की कुल इनाम राशि दो करोड़ दस लाख पाउंड थी जिसे तीन विजेताओं में बाँटा गया.

इस तरह 52 साल के होर के हिस्से 70 लाख पाउंड (यानी साढ़े पाँच करोड़ रुपयों से भी अधिक) आया है.

होर को 1989 में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई थी. उन्हें कई यौन प्रताड़नाओं और बलात्कार के प्रयास का दोषी पाया गया था. हालांकि अब उनकी यह सज़ा ख़त्म होने वाली है.

दिलचस्प बात यह है कि किसी क़ानून का उल्लंघन नहीं हुआ है.

ब्रितानी क़ानूनों के अनुसार कोई भी अपराधी यदि ज़मानत पर या पैरोल पर बाहर हो तो वह लॉटरी का टिकट ख़रीद सकता है.

जेल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि एक क़ैदी को लॉटरी का इनाम मिला है.

समझा जाता है कि उन्हें इनाम मिलने के बाद वापस जेल भेज दिया गया है जिससे कि वे फ़रार न हो सकें और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके.

हालांकि होर अब एक बड़ी धनराशि के मालिक बन गए हैं लेकिन जेल के नियमों के मुताबिक़ वे एक दिन में कुछ पौंड से अधिक ख़र्च नहीं कर सकते.

बीबीसी संवाददाता ओलिवर कॉनवे के अनुसार एक क़ैदी को इनाम मिलने से लॉटरी की बदनामी तो हुई है लेकिन बड़ा सवाल यह पूछा जा रहा है कि अपराधियों को समाज में कितनी जगह दी जानी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>