|
काम छूटा तो करोड़ों की लॉटरी निकली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वो कहते हैं ना कि 'देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के'. ऐसा ही कुछ हुआ एक नौजवान के साथ जो इस बात से परेशान था कि उसकी नौकरी छूट गई. वह अमरीका की एक फ़ैक्ट्री में काम करता था और एक हफ़्ते पहले ही उसकी नौकरी चली गई थी. उसकी चार करोड़ 90 लाख डॉलर की लॉटरी लग गई और अब वो इसका जश्न मना रहा है. 24 साल के टिन रिवर्स, सालेम, इंडियाना के रहने वाले हैं और उनको लॉटरी का जैकपॉट मिला है. वे कहते हैं, ''जब मैं सोकर उठा तो इस बात को लेकर चिंतित था कि मैं बिल कैसे चुका पाउँगा लेकिन भगवान की कृपा से पैसे आ गए.'' रिवर्स दो बच्चों के पिता हैं और इन पैसों से दो स्पोर्ट्स कार और एक मकान ख़रीदना चाहते हैं. फिलहाल में एक 'ट्रेलर होम' में रहते हैं, यानी कार के पीछे चलने वाले चलते फिरते घर में. ज़ाहिर है किसी ख़ानाबदोश की तरह. उनकी बेटी चार साल की है और बेटा छह महीने का. रिवर्स और उनकी पत्नी अब कुछ पैसा इस तरह लगाना चाहते हैं कि वह बच्चों की पढ़ाई के काम आए. दरअसल उन्होंने जीते तो हैं आठ करोड़ 90 लाख डॉलर चूंकि वे अपनी जीती हुई राशि नकद चाहते हैं इसलिए उन्हें चार करोड़ 90 लाख डॉलर ही मिलेंगे. वे कहते हैं, ''इतना पैसा जीतकर भी डर लगता है.'' और आप जानते हैं कि इतना पैसा जीतने के बाद पहला काम उन्होंने क्या किया है - वे एक 'फ़ाइनेंशियल एडवाइज़र' से मिल आए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||