BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 12 फ़रवरी, 2005 को 03:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इटली में आख़िर रंग लाया 'नंबर 53'
News image
लॉटरी के चक्कर में कई लोग दीवालिया हो गए
53 भले ही एक अंक लगे. लेकिन इटली में इसने लोगों की जान आफत में डाल रखी थी. कई लोगों की मौत और कई लोगों को दीवालिया बना देने वाला यह अंक आख़िर दो साल बाद लॉटरी में निकल ही आया.

इटली के लोग अब तक लगभग ढाई अरब पाउंड की रक़म इस नंबर पर लगा चुके थे. इटली में इस लॉटरी ने पूरे देश को गिरफ़्त में ले रखा है.

रॉयटर्स समाचार ऐजेंसी का कहना है कि पिछले महीने एक औरत ने समुद्र में डूब कर आत्महत्या कर ली थी, जब उसने अपने परिवार की सारी बचत 53 नंबर पर दाँव लगा दी थी.

पुलिस का कहना है कि फलोरेंस शहर के पास एक आदमी ने अपनी पत्नी, बेटे और ख़ुद को गोली मार ली जब वो 53 के अंक के कारण भारी कर्ज़ में डूब गया.

इटली की इस राष्ट्रीय लॉटरी में 1 से लेकर 90 नंबर पर किसी भी रक़म का दाँव लगाया जा सकता है.

इस लॉटरी के सप्ताह में दो बार होने वाले ड्रा इटली के दस शहरों में निकाले जाते हैं. हर शहर में पाँच अंक निकाले जाते हैं और इस तरह कुल मिला कर पचास अंक निकाले जाते हैं.

हाल ही में एक उपभोक्ता संगठन ने कोडाकॉसं ने सरकार से अनुरोध किया था कि वो लॉटरी में 53 के अंक पर प्रतिबंध लगा दे, जिसने पूरे देश पर जादू सा कर रखा है.

लेकिन बुधवार रात आख़िर यह नंबर लॉटरी में निकल ही आया और ऐसा कहा जा रहा है कि इससे इस अंक का सम्मोहन टूट गया है.

इटली की एक समाचार एजेंसी का कहना है कि बुधवार के ड्रा में सरकार को लगभग 42 करोड़ पाउंड की राशि इनाम में देनी पड़ सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>