|
डायना के ड्रेस की नकल नीलाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजकुमारी डायना ने शादी के समय जो शाही पोशाक पहनी थी उसकी हूबहू प्रतिकृति लंदन में एक नीलामी में एक लाख पाउंड यानि लगभग 80 लाख रुपये में बिकी है. आइवरी सिल्क से बनी असली पोशक की प्रतिकृति डेविड और एलिज़ाबेथ एमैनुएल नाम के डिज़ाइनरों ने तैयार की थी. ये ज़िम्मेदारी मैडम तुसॉद संग्रहालय ने उनको दी थी. पिछले एक हफ़्ते से इस पोशाक को प्रदर्शन के लिए रखा गया है और डायना के प्रशंसकों ने इसमें काफ़ी रुचि दिखाई है. नीलामी घर के प्रमुख जॉन कॉलिंस ने कहा, "सिल्क से बनी ये ख़ूबसूरत पोशाक वाकई संग्रहित करने लायक है." डायना की पोशाक पिछले 20 सालों से मैडम तुसॉद मोम संग्रहालय में रखी हुई थी. राजकुमारी डायना की शादी 1981 में हुई थी. नीलामी मे ड्रेस की रिज़र्व मूल्य 50 हज़ार पाउंड रखा गया था, और अंतत: इससे दुगुनी बोली लगाने के बाद एक अनाम व्यक्ति ने इस पर अधिकार जमाया. विजेता बोली टेलीफ़ोन के ज़रिए लगाई गई. | इससे जुड़ी ख़बरें डायना फ़व्वारे की फ़ुहार शुरू हुई07 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना अमरीकी चैनल पर डायना की तस्वीरें22 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना डायना के ऑडियो टेप का प्रसारण05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना मृत्यु के समय 'गर्भवती नहीं थीं' डायना07 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||