|
ट्रिपल एक्स पते वाली वेबसाइटें अभी नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट पर पॉर्नोग्राफ़िक सामग्री के लिए अलग से .xxx या डॉट ट्रिपल एक्स डोमेन शुरू करने की विवादास्पद योजना पर अंतिम फ़ैसला टल गया है. सेक्स साइट के लिए डोमेन की योजना को जून में हरी झंडी दी गई थी, और इसके संचालन के तौर-तरीक़ों के बारे में दिसंबर में अंतिम फ़ैसला किए जाने की बात थी. अब इसमें देरी इंटरनेट डोमेन के प्रबंधन का काम देख रही संस्था आईकैन(Icann) के यह कहने पर हुई है कि उसे इस बारे में एक रिपोर्ट की समीक्षा के लिए और वक़्त चाहिए. आईकैन ने यह नहीं बताया है कि समीक्षा के लिए उसे कितना समय और चाहिए. इससे पहले यह तय माना जा रहा था कि वैंकूवर में 30 नवंबर से चार दिसंबर तक आयोजित आईकैन की बैठक में इसे स्वीकृति मिल जाएगी. चौंकाने वाली घोषणा लेकिन आईकैन के अध्यक्ष विन्ट सेर्फ़ ने बैठक में यह घोषणा कर सबको चौंका दिया कि सेक्स साइटों के लिए अलग डोमेन के मामले पर आईकैन को और कई सरकारों को विचार के लिए और समय चाहिए. इससे पहले अगस्त में इस बारे में यह कहते हुए फ़ैसला टाल दिया गया था कि .xxx डोमेन के प्रस्ताव से अमरीकी वाणिज्य विभाग को चिंता है. इस प्रस्ताव का कई संगठन और अमरीकी धार्मिक रूढ़ीवादी गुट भी विरोध कर रहे हैं. दूसरी ओर .xxx डोमेन शुरू करने और चलाने की पेशकश करने वाली कंपनी आईसीएम का कहना है कि इस तरह का डोमेन होने से पॉर्न सामग्री प्राप्त करने के साथ-साथ उनकी फ़िल्टरिंग का काम भी आसान हो सकेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें .xxx वाली वेबसाइटें अभी नहीं16 अगस्त, 2005 | विज्ञान नए पते मिलेंगे अश्लील वेबसाइटों को02 जून, 2005 | विज्ञान अश्लील वेबसाइटों पर लगी पाबंदी27 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस 'अश्लील सामग्री दिखाई तो आजीवन क़ैद'06 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना होटलों में एडल्ट चैनलों पर रोक की माँग27 जुलाई, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||