|
घर के साथ बीवी फ़्री.... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वधू के साथ गाड़ी, फ़्लैट मिलने की बात तो सब जानते हैं लेकिन अमरीका के कोलराडो शहर की एक महिला ने अपने घर के साथ वधू देने का फ़ैसला किया है. वधू यह महिला खुद ही होंगी. घर 95 साल पुराना है और वधू की उम्र है 48 साल. देबोरा हेल नामक यह महिला ज्वेलरी डिज़ाइनर है और उनका अपना व्यवसाय है. उन्होंने इंटरनेट पर अपने घर के लिए बोलियाँ आमंत्रित की है. देबोरा का कहना है कि उन्होंने घर बेचने का फैसला किया क्योंकि अभी तक इस घर में उन्हें साथ में रहने के लिए वो ख़ास व्यक्ति नहीं मिला जिसकी उन्हें तलाश है. घर की क़ीमत रखी गई है छह लाख डॉलर और वो खुद बेशक़ीमती हैं. देबोरा की वेबसाइट कहती है " मुझे उम्मीद है कि मुझे वो ख़ास शख्स मिल जाएगा जो मेरे साथ ज़िंदगी बिताने को तैयार होगा. " देबोरा के सपनों का राजा वो होगा जिसकी उम्र 40 से 60 साल के बीच होगी. पढ़ा लिखा, आध्यात्मिक और प्रोफ़ेशनल. उन्होंने कई डेटिंग एजेंसियों की भी मदद ली है अपने सपनों के राजकुमार को खोजने के लिए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. जो कोई भी देबोरा का घर खरीदना चाहेगा उसे अपना वीडियो बनाकर भेजना होगा और यह भी बताना होगा कि वह घर में या देबोरा में क्यों दिलचस्पी रखता है. इस घर के साथ वधू फ़्री पर नीलामी अगले साल वेलेन्टाइन डे तक चलेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें लिज़ हर्ली नहीं करेंगी शादी अरुण नायर से03 नवंबर, 2003 | मनोरंजन फिर शादी रचाई ब्रिटनी स्पीयर्स ने20 सितंबर, 2004 | मनोरंजन ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन अलग08 जनवरी, 2005 | मनोरंजन नकली शादियाँ कराने वाले गिरोह को सज़ा18 जनवरी, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||