|
शक्ति कपूर का 'सेक्स और स्कैंडल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फिल्मों के विलेन शक्ति कपूर अब लेखक बन गए हैं. इन दिनों वह एक फिल्म लिख रहे हैं. इस फिल्म को उस घटना के काफी करीब बताया जा रहा है. जिसने उन्हें हाल में ही असल जीवन में भी विलेन बना दिया था. लेकिन उस घटना के बाद उनका करियर नयी कुलांचे भरने लगा है. इसी कड़ी में ताज़ा है उनका लेखक बनना. उन्हें लेखक बनाया है प्रोड्यूसर डायरेक्टर दीपक बलराज विज ने. शक्ति उनकी अगली फिल्म ‘सेक्स एंड स्कैंडल’ लिख रहे हैं. विज बताते हैं कि फिल्म में बड़े सितारे होंगे और इसका बजट भी बड़ा ही होगा. ये कहानी फिल्मी जगत का ही नहीं बल्कि पूरी उंची सोसायटी के भ्रष्टाचार को सामने लाएगी. माधुरी दीक्षित के साथ ‘सैलाब’ जैसी फिल्में बना चुके दीपक विज का कहना है, "मैं इस फिल्म के ज़रिए लोगों को जागरूक भी बनाना चाहता हूँ". "मैं चाहता हूं कि किशोर और युवावर्ग भी ये फिल्म आसानी से देख सकें इसीलिए ये फिल्म ऐसी बनाउंगा जिसे सेंसर का यू-ए सार्टिफिकेट मिले". एक भारतीय समाचार चैनेल ने कास्टिंग काउच के चलन का कथित भंडाफोड़ करके ही शक्ति कपूर को असल ज़िंदगी में विलेन बना दिया था. ये कार्यक्रम इसी साल मार्च में भारतीय टेलीविजन के दर्शकों के सामने आया था. इसमें शक्ति कपूर ने बॉलीवुड की कई जानी मानी और प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम लिए थे. इसके बाद शक्ति की काफी निंदा हुई. शक्ति कपूर के कारनामे दिखाने के बाद उस चैनेल ने टेलीविजन के एक लोकप्रिय सितारे अमन वर्मा को भी कास्टिंग काउच की गतिविधियों में शामिल दिखाया था. चैनेल का दावा था कि उसके पास ऐसी कई रिकॉर्डिंग है जिससे बॉलीवुड के कई बेहद प्रतिषठित लोगों के चेहरे पर से नक़ाब उतर जाएगी. लेकिन इन दो प्रसारणों से ही मुंबई के फिल्म उद्योग में सनसनी फैल गयी. चैनेल ने फिर और किसी के कारनामों का भांडा तो नहीं फोड़ा लेकिन इस मुद्दे पर बॉलीवुड का एक बड़ा तबक़ा बाद में शक्ति और अमन के साथ आ खड़ा हुआ. फिर सक्रिय हुए शक्ति इनमें कांग्रेस सांसद गोविंदा और प्रख्यात अभिनेता सलमान ख़ान भी शामिल थे. इस घटना के बाद हिंदी फिल्मों से लगभग ग़ायब होते दिख रहे शक्ति अब फिर सक्रिय दिखने लगे हैं. शक्ति कपूर कहते हैं, "इसमें व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है. ना ही किसी का नाम लूँगा ना ही किसी का चरित्र हनन करूँगा बस वह लिख रहा हूँ जो सच है, और कम से कम महानगरों के दर्शकों के काफी क़रीब है". लेकिन विज कहते हैं,"शक्ति कपूर ने 400 से ज़्यादा फिल्में की हैं सैंकड़ों शो किए हैं. मुंबई के बड़े होटलों से लेकर दिल्ली के आसपास के फ़ॉर्महाउस की पार्टियाँ हों या गोवा के बीच पर देर रात की पार्टियाँ, शक्ति ने सबका खूब अनुभव लिया है, इसलिए सेक्स और स्कैंडल में कई घटनाएँ वास्तविक अनुभवों पर आधारित दिखेंगी". वैसे फिल्म का नायक फिल्मों की रुपहली दुनिया में पर्दे के पीछे चल रहे सेक्स स्कैंडलों का पर्दाफ़ाश करता है. इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि ये फिल्म कास्टिंग काउच यानी फिल्म जगत में काम देने के बदले दैहिक शोषण का मुद्दा भी उठाती है. शक्ति कपूर जून के आखिरी और जुलाई के पहले हफ्ते में लंदन में बैठकर अपनी स्क्रिप्ट पूरी करेंगे. जबकि सेक्स एंड स्कैंडल के प्रोड्यूसर डायरेक्टर दीपक बलराज विज ये फिल्म अगस्त में शुरु करके इसे एक शेड्यूल में पूरी करना चाहते हैं. उनका इरादा इसी साल नवंबर तक इसे परदे पर लाना है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||