|
पाकिस्तानी हास्य अभिनेता का निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सबसे मशहूर फ़िल्म कॉमेडियनों में गिने जानेवाले कलाकार रंगीला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 68 वर्षीय रंगीला ने लंबी बीमारी के बाद लाहौर में अंतिम सांस ली. रंगीला अपने शरीर की भाषा और चेहरे को मोड़कर लोगों को हंसाने के लिए याद किए जाते रहेंगे. उन्होंने लगभग 300 उर्दू और पंजाबी फ़िल्मों में अभिनय किया और कई फ़िल्मों के निर्माण के अलावा कई की पटकथा भी लिखी. पेशावर में जन्मे रंगीला का असल नाम सईद ख़ान था. उन्होंने अपना फ़िल्मी सफ़र लाहौर में फ़िल्मों के पोस्टर रंगने से शुरू किया. 1960 के दशक में उन्होंने कुछ फ़िल्मों में काम शुरू किया और अपना नाम रंगीला रख लिया. कड़ी मेहनत और स्वाभाविक हास्य अभिनय के दम पर उन्होंने बहुत जल्दी पाकिस्तानी सिनेमा में ऊँची जगह बना ली. उन्होंने बाद में ख़ुद कई फ़िल्में बनाईं जिनमें कई में में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई. कई फ़िल्मों की पटकथा भी उन्होंने लिखी और कुछ के गाने भी लिखे और उन्हें गाया भी. उनकी एक फ़िल्म रंगीला बेहद हिट रही और समझा जाता है कि ये फ़िल्म उनके अपने जीवन पर आधारित थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||