|
बेल्जियन फ़िल्म को सर्वोच्च पुरस्कार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कान फ़िल्म महोत्सव में बेल्जियन फ़िल्म 'ल इन्फ़ैंट' (शिशु) को सर्वोच्च पुरस्कार पाम ड्यो दिया गया है. दारदेनी बंधुओं की इस फ़िल्म में फ़्रांस में रह रहे एक निर्धन युवा दंपति की कहानी है. ल्युक और ज्याँ पियरे दारदेनी को इससे पहले 1999 में भी 'रोज़ेटा' फ़िल्म के लिए पाम ड्यो मिला था. दूसरे नंबर पर रही फ़िल्म अमरीकी निर्देशक जिम जरमुश की 'ब्रोकेन फ़्लावर्स'. इस फ़िल्म को ग्रां प्री अवार्ड मिला. इस बार के कान महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला हॉलीवुड स्टार टॉमी ली जोन्स को फ़िल्म 'द थ्री बरियल्स ऑफ़ मेलक़ायड्स एस्रादा' के लिए. इस वेस्टर्न फ़िल्म का निर्देशन भी ख़ुद टोमी ली जोन्स ने किया है. उनकी फ़िल्म ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार भी पाया. अन्य प्रमुख पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता इसराइल की हाना लाज़लो ने 'फ़्री ज़ोन' नामक फ़िल्म में अपनी भूमिका के लिए. इस फ़िल्म में सीमाविहीन मध्य-पूर्व को दिखाया गया है. फ़िल्म 'हिडेन' के लिए मिशेल हैनेकी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. ज्यूरी का विशेष पुरस्कार चीन की फ़िल्म 'शंघाई ड्रीम्स' को दिया गया. नए निर्देशक का गोल्डन कैमरा पुरस्कार अमरीकी निर्देशक मिरांडा जुलाई और श्रीलंका के विमुक्ति जयसुन्दरा को संयुक्त रूप से मिला. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||