|
पोप के नाम पर कमाई की कोशिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नए पोप का चुनाव होते ही उनके नाम का फ़ायदा उठाने में लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. कोई पोप के नाम का ईमेल पता बेच रहा है तो कोई उनके नाम पर साइट की नीलामी करने में लगा हुआ है. डबलिन के एक छात्र विन्सेंट फ्लड ने जोज़फ़ रात्सिंगर के पोप बनते ही एक ईमेल पता बनाया पोप बेनेडिक्ट 16 (popebenedictXVI@hotmail) और उसे ईबे पर बेचने के लिए डाल भी दिया. मज़ेदार बात यह रही कि यह ईमेल पता अमरीका के एक व्यक्ति ने 80 पाउंड की बोली भी लगा दी है. 27 वर्षीय फ्लड छात्र हैं और यह ईमेल पता बेचकर वो कर्ज़ कम करना चाहते थे लेकिन कमाई फिलहाल ज़्यादा नहीं हुई है. फ्लड डोमेन नाम बना कर बेचना चाहते थे लेकिन उनके पास डोमेन का पंजीकरण करने के लिए पैसे नहीं थे. फ्लड ने बीबीसी से बातचीत में कहा " मैंने बस हंसी मज़ाक में यह काम किया था. बस कंप्यूटर पर बैठा था और घोषणा हुई तो बना दिया ईमेल." हालांकि पोप के नाम पर पैसा कमाने की कोशिश फ्लड ने अकेले नहीं की. कनाडा के एक व्यक्ति ने पोप बेनेडिक्ट 16 डॉट कॉम (popebenedictXVI.com) नाम से एक साइट ही बिक्री के लिए डाल दी है जिसकी कीमत शुरु होती है एक लाख पाउंड से. दैवी शक्ति फ्लड कहते हैं " इसमें कानूनी समस्या होनी नहीं चाहिए. मैं बस खरीदार को पासवर्ड दे दूंगा. काम खतम." फ्लड ने ईमेल बेचने के लिए लिखा है. एक ऐसा पवित्र ईमेल पता जो दोस्तों के साथ संपर्क रखने का पवित्र जरिया देगा. हालांकि फ्लड कहते हैं कि इस ईमेल से यह नहीं कहा जा सकता कि ईमेल पोप ने खुद भेजा है. पोप के नाम से जुड़े कई और ईमेल भी बाज़ार में है. कुछ मिसालें इस तरह की हैं. इसके अलावा पोप बेनेडिक्ट @ वैटिकन फॉर स्पैनिश, फॉर जर्मन, फॉर पुर्तगाली जैसे ईमेल भी बाज़ार में बिकने को तैयार हैं. वैसे पोप का आधिकारिक ईमेल संभवत वेटिकन की साइट पर हो जिसका सही पता है.www.vatican.com |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||