|
सलमान अब हाज़िर हैं 'घूम-ताना' लेकर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के प्रसिद्ध गायक सलमान अहमद और उनके म्यूजिक एलबम ‘जुनून’ के बारे में बताने की ज़रूरत शायद किसी को नहीं है. भारत में पिछले सालों में इसकी रिकार्ड बिक्री हुई और लोगों की ज़ुबान पर ‘संयोनी’ गीत सिर चढ़कर बोला. पिछले दिनों सलमान अपने नए एलबम ‘घूम-ताना’ के रिलीज़ के मौके पर दिल्ली आए. इस अवसर पर सलाहुद्दीन ने उनसे बातचीत की. वीडियो एलबम ‘घूम-ताना’ के निर्माण में सीआईआई ने सहयोग दिया है. ये एक विज़ुअल डॉक्यूमेंट्री वीडियो है. इसके बारे में सलमान अहमद ने बताया, "मैंने अपनी माँ के जन्मस्थान, पटियाला पर एक कहानी लिखी और एक गाना लिखा था जिसकी कम्पोज़िंग भी मैने ही की है." उन्होंने कहा, "इसमें मैंने अपने जीवन की खोज को सामने रखने की कोशिश की है और वो यह है कि हमारे मुल्क में कई लोगों के माता-पिता या पूर्वज हिन्दुस्तान में पैदा हुए. ऐसे में सभी को यह जानने की चाह रहती है कि वो ज़मीन कैसी होगी जहाँ हमारे माँ-पिता पैदा हुए." सलमान अहमद ने कहा कि उन्होंने वीडियो एलबम भारत-पाक संबंधों में सुधार व शांति बहाली के मक़सद से तैयार किया है. उन्होंने बताया, "शुभा मुदगल ने इसमें मेरे साथ गाना गाया है. नंदिता दास और नसीरूद्दीन शाह ने इसमें अभिनय किया है. उनकी इस मदद के लिए मैं उनका शुक्रगुज़ार हूँ." सलमान ने बताया कि दिल्ली आने से पहले उन्होंने इसे कराची में जारी किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||