|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया 2003 में
मनोरंजन की दुनिया में वर्ष 2003 मे कई उतार-चढ़ाव आए. कई हस्तियाँ चर्चा में रहीं. नई फ़िल्में रिलीज़ हुईं. कुछ हिट रहीं तो कुछ फ़्लॉप. यानी बहुत कुछ हुआ इस एक साल में. संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'देवदास' वर्ष 2003 में भारत की ओर से आधिकारिक रूप से भेजी गई. लेकिन 'लगान' की तरह यह भी पुरस्कार से वंचित रही. ऐश्वर्या राय 'देवदास' से तो चर्चित रही हीं, उन्हें प्रतिष्ठित कान्स फ़िल्म समारोह में जूरी सदस्य के रूप में भी आमंत्रित किया गया. करिश्मा कपूर का विवाह-बंधन में बँधना-2003 की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक रहा. 'कहो न प्यार है' के बाद ऋतिक रोशन की एक और सुपरहिट फ़िल्म आई 'कोई मिल गया'. एक नज़र इस पर भी डालना ज़रूरी है कि किन फ़िल्मों ने पूरी तरह मुँह की खाई. 'बूम' से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन वह बॉक्स ऑफ़िस पर विफल रही. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने 'बाग़बान' से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनका जादू और ग्लैमर अभी चुका नहीं है. पंजाबी पॉप गायक दलेर मेंहदी और उनके भाई पर आरोप लगे कि उन्होंने लोगों से पैसे लेकर उन्हें ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से विदेश भेजा. अमरीका में पॉप स्टार माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ बाल यौनाचार के सात आरोप लगाए गए. भारतीय फ़िल्मों के सदाबहार अभिनेता देवानंद को इस वर्ष के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय फ़िल्मोद्योग की एक बड़ी ख़बर रहीं. मनुष्य और मशीन के संघर्ष पर बनी मेट्रिक्स फ़िल्मों की तीसरी कड़ी इस मायने में महत्वपूर्ण रही क्योंकि यह भारत और दुनिया के अन्य देशों में एक साथ रिलीज़ हुई. हॉलीवुड की फ़िल्म 'लॉर्ड्स ऑफ़ द रिंग्स' की तीसरी और अंतिम कड़ी 'द रिटर्न ऑफ़ द किंग' को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||