|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दलेर मेंहदी पंजाब पुलिस की हिरासत में
पंजाबी पॉप गायक दलेर मेंहदी को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें पंजाब पुलिस की हिरासत में एक दिन के लिए सौंपने का आदेश दिया था. रविवार को दलेर मेंहदी को पटियाला की अदालत के सामने पेश किया जाएगा. उन्हें शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. गिरफ़्तारी से पहले दलेर मेंहदी के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि दलेर आठ जनवरी को अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे. उन पर आरोप हैं कि उन्होंने पैसे लेकर ग़ैर क़ानूनी रुप से लोगों को विदेश भेजा. दलेर मेंहदी ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी दी थी. लेकिन अदालत ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया था और कहा कि उनकी ज़मानत पर तभी विचार किया जाएगा जब दलेर मेंहदी आत्मसमर्पण कर देंगे. इसके पहले दिल्ली हाई कोर्ट और पटियाला की एक अदालत ने दलेर मेहंदी की ज़मानत अर्ज़ी नामंज़ूर कर दी थी. पिछले महीने दिल्ली हाई कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 10 दिन के लिए अग्रिम ज़मानत दे दी थी. दलेर मेहंदी की अग्रिम ज़मानत की अवधि एक नवंबर को ख़त्म हो गई थी तब से वो फ़रार थे. आरोप दलेर मेहंदी पर धन लेकर लोगों को ग़ैर क़ानूनी रूप से विदेश भेजने का आरोप है. इस मामले में उनके भाई शमशेर पुलिस हिरासत में हैं. पिछली बार अग्रिम ज़मानत मिलने के बाद दलेर मेहंदी पूछताछ के लिए दो दिन पटियाला पुलिस के सामने पेश हुए थे. लेकिन पुलिस ने उन पर आरोप लगाया कि उनका रवैया सहयोगपूर्ण नहीं रहा. हालाँकि दलेर ने स्पष्ट किया था कि उनके पास इस संबंध में जो जानकारी थी उन्होंने उसे पुलिस को दे दी थी. दो दिन के बाद तबियत ख़राब होने की दलील देकर दलेर पुलिस के सामने फिर पेश नहीं हुए. दलेर मेंहदी ने अपने आपको निर्दोष बताते हुए पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस उन्हें इस मामले में फँसा रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||