BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 अक्तूबर, 2003 को 10:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दलेर मेहंदी से फिर पूछताछ

दलेर मेहंदी जाने-माने पंजाबी पॉप गायक हैं
दलेर मेहंदी पर ग़ैरक़ानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजने का आरोप है

पॉप गायक दलेर मेहंदी से पंजाब पुलिस ने मंगलवार को भी पूछताछ की है.

दलेर और उनके भाई शमशेर पर लोगों को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से विदेश भेजने का आरोप है.

सोमवार को पटियाला पुलिस ने लगभग छह घंटे उनसे पूछताछ की थी और मंगलवार को क़रीब चार घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया.

पुलिस का कहना था कि दलेर ने उनके सवालों के जवाब ठीक तरह से नहीं दिए लेकिन दलेर का कहना है कि वह पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.

मंगलवार को दलेर ने कहा कि उन्हें यह भरोसा है कि उन्हें पुलिस के तमाम सवालों के संतोषजनक जवाब दे दिए हैं.

"जो भी कुछ जानकारी मेरे पास थी मैंने पुलिस को दे दी है. अब यह उन पर है कि वे उससे क्या खोज पाते हैं."

उन्होंने कहा, "पुलिस जितनी बार भी मुझे बुलायेगी, मैं उतनी बार आने को तैयार हूँ."

 जितनी बार भी पुलिस उन्हें बुलायेगी, वो उतनी बार आने को तैयार हूँ."

दलेर मेहंदी

पहले तो दलेर से पटियाला के सदर पुलिस थाने में पूछताछ हुई लेकिन बाद में उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

पुलिस का कहना है कि उनके ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए दलेर को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

पूछताछ के बाद पटियाला के पुलिस प्रमुख ने बीबीसी को बताया कि पुलिस अब भी दलेर के जवाबों से संतुष्ट नहीं है और बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में पूरी स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा.

दलेर मेहंदी की अंतरिम ज़मानत की अवधि एक नवंबर को ख़त्म हो जाएगी और इस बात की पूरी संभावना है कि पुलिस उसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर ले.

ज़मानत

पटियाला पुलिस ने 6 अक्तूबर को दलेर मेहंदी और उनके भाई के ख़िलाफ़ लोगों को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से विदेश भेजने का मामला दर्ज किया था.

शमशेर इस समय न्यायिक हिरासत में हैं लेकिन दलेर को एक नवंबर तक अग्रिम ज़मानत मिल गई है.

इस मामले की सुनवाई पटियाला की ही एक विशेष अदालत में होगी.

पटियाला की ही एक अदालत ने दलेर मेहंदी की गिरफ़्तारी के लिए ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किए थे.

पंजाब पुलिस की एक टीम ने मुंबई में दलेर के घर की तलाशी भी ली थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>