|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दलेर मेंहदी के रिश्तेदारों के घर पुलिस के छापे
पंजाब पुलिस ने जाने-माने पंजाबी पॉप गायक दलेर मेंहदी के रिश्तेदारों के घर पर छापे मारे हैं. दलेर मेंहदी और उनके भाई पर आरोप हैं कि उन्होंने लोगों से पैसे लेकर उन्हें ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से विदेश भेजा. पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि अब तक इन छापों में कुछ ख़ास नहीं मिला है लेकिन दलेर मेंहदी के भाई के घर मारे गए छापे में कई पासपोर्ट बरामद हुए थे. पुलिस का कहना है कि ये पासपोर्ट उन लोगों के थे जो दलेर मेंहदी की संगीत मंडली के सदस्य के रूप में विदेश जाना चाहते थे और इसके बदले उन्हें मोटी रक़म दी थी. ज़मानत नहीं इससे पहले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने दलेर मेंदही की अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज कर दी.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एके मेंदीरत्ता ने कहा कि दलेर मेंहदी के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर से पता चलता है कि उन पर गंभीर आरोप हैं. जज ने कहा कि आरोप किसी पूर्वाग्रह के तहत नहीं लगाए गए हैं और दलेर मेंहदी ने पटियाला की अदालत में आवेदन नहीं किया, जहाँ मामला दर्ज किया गया है. भारतीय राज्य पंजाब में पुलिस ने धन लेकर लोगों को पश्चिमी देश भेजने के आरोपों में दलेर मेहंदी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था. मामला दलेर मेहंदी के साथ-साथ उनके बड़े भाई शमशेर सिंह और तीन अन्य लोगों के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है. दलेर मेहंदी ने इन आरोपों का खंडन किया है और यह भी कहा है कि उनके अपने बड़े भाई शमशेर सिंह से कोई संबंध नहीं हैं. शमशेर सिंह अभी भी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस का कहना है कि दलेर मेहंदी, उनके बड़े भाई शमशेर सिंह और तीन अन्य लोगों ने कुछ लोगों को अपने दल में शामिल करके विदेश पहुँचाने का वादा किया और बदले में बारह से पंद्रह लाख रूपए तक की रक़म वसूली. पुलिस के मुताबिक़ शुरुआती तफ़्तीश में यह पता चला है कि ये लोग इसके लिए पहले तो उस व्यक्ति को अपने दल में कलाकार के रूप में शामिल करते थे और उस वक़्त क़रीब दो लाख रूपए लिए जाते थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||