|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आत्मसमर्पण के बाद दलेर से पूछताछ
लोगों को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से विदेश भेजने के आरोपों का सामना कर रहे पॉप गायक दलेर मेंहदी से पंजाब पुलिस ने आत्मसमर्पण के बाद पूछताछ की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जब दलेर मेंहदी पुलिस थाने पहुँचे तो वहाँ लगभग 100 लोग जमा हो गए और लोगों ने उनके ख़िलाफ़ नारे लगाए. दलेर मेंहदी और उनके भाई पर लोगों से पैसे लेकर लोगों को ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से विदेश भेजने का आरोप हैं. कुछ दिनों पहले पटियाला की ही एक अदालत ने दलेर मेंहदी की गिरफ़्तारी के लिए ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किए थे. इसके पहले 23 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने दलेर मेंहदी की 10 दिन के लिए यानी दो नवंबर तक के लिए अग्रिम ज़मानत मंज़ूर कर ली थी. अदालत ने दलेर मेंहदी को अपना पासपोर्ट सौंपने और पुलिस को सहयोग देने के लिए भी कहा था. दलेर मेंहदी के भाई शमशेर पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं. मामला इस मामले की सुनवाई पटियाला की विशेष अदालत में होगी जहाँ दलेर मेंहदी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. पटियाला की ही एक अदालत ने दलेर मेंहदी की गिरफ़्तारी के लिए ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किए थे. पटियाला पुलिस ने छह अक्टूबर को दलेर मेंहदी और उनके भाई पर लोगों से पैसे लेकर लोगों को ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से विदेश भेजने का आरोप दर्ज किया था. इन आरोपों के आधार पर उनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दाखिल किया गया था. पंजाब पुलिस की एक टीम ने मुंबई में दलेर के घर की तलाशी भी ली थी. समाचार एजेंसियों के अनुसार उन्होंने इस मामले में दलेर कह चुके हैं, "मैं निर्दोष था, निर्दोष हूँ और निर्दोष साबित होऊँगा." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||