BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 नवंबर, 2003 को 11:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दलेर मेहंदी की ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज
दलेर मेहंदी
दलेर पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया

दिल्ली हाई कोर्ट ने पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी की अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी नामंज़ूर कर दी है.

दलेर मेहंदी पर धन लेकर लोगों को ग़ैर क़ानूनी रूप से विदेश भेजने का आरोप है. इस मामले में उनके भाई शमशेर पुलिस हिरासत में हैं.

पिछले महीने दिल्ली हाई कोर्ट ने दलेह मेहंदी को 10 दिन के लिए अग्रिम ज़मानत दे दी थी.

जिसकी अवधि एक नवंबर को ख़त्म हो गई. अब अदालत ने इसे आगे बढ़ाने से मना कर दिया है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने अग्रिम ज़मानत देने से इनकार करते हुए कहा कि दलेर अब चाहें तो और राहत के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं.

अदालत ने पंजाब पुलिस और दिल्ली हाई कोर्ट को इस मामले में अपना जवाब दाख़िल करने के लिए नोटिस जारी किया.

पिछली बार अग्रिम ज़मानत मिलने के बाद दलेर मेहंदी पूछताछ के लिए दो दिन पटियाला पुलिस के सामने पेश हुए थे.

लेकिन पुलिस ने उन पर आरोप लगाया कि उनका रवैया सहयोगपूर्ण नहीं रहा.

हालाँकि दलेर ने स्पष्ट किया था कि उनके पास इस संबंध में जो जानकारी थी उन्होंने उसे पुलिस को बता दिया था.

दो दिन के बाद तबियत ख़राब होने की दलील देकर दलेर पुलिस के सामने फिर पेश नहीं हुए.

अब अग्रिम ज़मानत की अवधि ख़त्म होने के बाद एक बार फिर पुलिस उन्हें तलाश कर रही है लेकिन उनका कोई पता नहीं.

दलेर मेहंदी पर आरोप हैं कि वह ग़ैर क़ानूनी रूप से अपने संगीत दल के साथ लोगों को विदेश ले गए और इसके लिए लाखों रुपए वसूले.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>