|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाँच के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट
पंजाब में एक न्यायालय ने लोगों को ग़ैर-क़ानूनी तरीके से विदेशों में भेजने के मामले में पाँच लोगों के ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किए हैं. ये वारंट पॉप गायक दलेर मेंहदी की पत्नी दलजीत कौर, भाभी बलविंदर कौर और उनके तीन अन्य सहयोगियों के ख़िलाफ़ जारी किए गए हैं. लेकिन पुलिस के न्यायालय को ये बताने के बाद कि पॉप गायक दलेर मेंहदी जाँच में सहयोग कर रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ ये वांरट जारी नहीं किए गए हैं. इससे पहले पटियाला पुलिस इस बात की जाँच करने में जुटी थी कि किन अधिकारियों ने दलेर से डेढ़ करोड़ की रिश्वत माँगी थी. दलेर ने कुछ दिन पहले कहा था कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने उनके ख़िलाफ़ लगे आरोप हटाने के लिए उनसे पैसा माँगा था. दलेर और उनके भाई शमशेर पर लोगों को ग़ैरक़ानूनी तरीके से विदेश भेजने का आरोप है. तबियत ख़राब बुधवार को दलेर को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे पुलिस मुख्यालय नहीं पहुँचे. बाद में दलेर के वकील रविंदर कुमार ने बीबीसी को बताया कि दलेर की तबियत ख़राब है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली से पटियाला के सफ़र ने दलेर को थका दिया है. लेकिन स्थानीय पुलिस उपमहानिदेशक इक़बाल प्रीत सिंह सहोता ने उन्हें गुरूवार को फिर बुलाया. सहोता ने कहा है कि अगर दलेर रिश्वत वाले आरोप के बारे में और जानकारी नहीं देते तो उन्हें ख़ुद ही इस बारे में फ़ैसला लेना होगा. इस बीच दलेर के ख़िलाफ़ ग़ैरक़ानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के आरोप की जाँच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. लेकिन दलेर के वकील ने कहा कि जाँच अधिकारियों के पास फिलहाल ऐसा करने का कोई कारण नहीं है. रविंदर कुमार ने कहा कि अधिकारियों को पहले दलेर की तरफ़ से पेश किए गए दस्तावेज़ों की जाँच करनी चाहिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||