|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
देवानंद को मिलेगा फाल्के सम्मान
भारतीय फ़िल्मों के सदाबहार अभिनेता देवानंद को इस वर्ष के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वैसे तो देवानंद के रूप अनेक हैं-अभिनेता,निर्माता, निर्देशक, पटकथा-लेखक और भी जाने क्या-क्या. फ़िल्म निर्माण की हर विधा पर उनकी गहरी पकड़ है. बीबीसी हिंदी से एक बातचीत में देवानंद ने इस सम्मान पर ख़ुशी तो ज़ाहिर की लेकिन कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान उनके दर्शकों का प्यार है. उनका कहना था, "मुझे कई पुरस्कार मिले. कई जगह सम्मानित हुआ लेकिन मेरे लिए सबसे ज़रूरी है कि मैं हर समय नए-नए विचारों पर काम करता रहूँ". "मेरे कई रूप हैं. मैं ख़ुद को हर समय व्यस्त रखता हूँ. फ़िल्में मेरी ज़िंदगी का एक हिस्सा हैं. और आपने देखा होगा कि मेरी हर फ़िल्म में कुछ अलग हट कर होता है. मैं कभी ख़ुद को दोहराता नहीं".
देवानंद को मिले इस सम्मान पर मशहूर गीतकार जावेद अख़्तर का कहना है, "दिलीप साहेब और राज कपूर के बाद अब यह सम्मान देवानंद को मिला और यह अच्छी बात है कि इस तरह फ़िल्मी दुनिया के तीनों प्रमुख स्तंभ इससे सम्मानित हो चुके हैं". दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को भारतीय फ़िल्मोद्योग का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है. वह यह पुरस्कार पाने वाली 34वीं हस्ती हैं. उनतीस दिसंबर को राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. पहले ये सम्मान लता मंगेशकर, शिवाजी गणेशन और बीआर चोपड़ा जैसी हस्तियों को भी हासिल हो चुका है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||