|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नई फ़िल्में भी इंटरनेट पर उपलब्ध होंगीं
अमरीका के फ़िल्मवालों की संस्था मोशन पिक्चर एसोसिएशन के प्रमुख जैक वेलेंटी ने कहा है कि तकनीकी विकास को देखते हुए नई फ़िल्में सन् 2005 से इंटरनेट पर उपलब्ध होने लगेंगी. उनका कहना है कि इसे सुरक्षित दिखाने का तरीका निकाल लिया गया है. मोशन पिक्चर एसोसिएशन के प्रमुख का कहना था कि सिनेमाघरों में फ़िल्में दिखाए जाने के बाद डीवीडी और वीडियो पर जारी होने से पहले इंटरनेट पर इन्हें जारी किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि संगीत उद्योग चोरी की समस्या से जूझ रहा है इसलिए फ़िल्म उद्योग से जुड़े लोग माइक्रोसॉफ़्ट और ह्यूलेट पैकार्ड के साथ फ़िल्मों को सुरक्षित दिखाए जाने पर बातचीत कर रहे हैं. फ़िल्मों को ऑनलाइन दिखाने के प्रयोग शुरू भी हो गए हैं.
मूवीलिंक नामक एक ऑनलाइन कंपनी फीस लेकर फ़िल्मों को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराती है. लेकिन ऐसा फ़िल्मों के सिनेमाघरों में जारी होने के कुछ समय बाद किया जाता है. साथ ही ये सुविधा केवल अमरीका में उपलब्ध है. हालाँकि फ़िल्मों की ऑनलाइन पर चोरी की समस्या बहुत अधिक नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इंटरनेट की गति बढ़ने से इसमें भी तेज़ी आ सकती है. इस साल की हिट फ़िल्म मैट्रिक्स सिनेमाघरों में दिखाए जाने से पहले ही उपलब्ध हो गईं थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||