|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड और भारत में रिलीज़ हुई मेट्रिक्स
मनुष्य और मशीन के संघर्ष पर बनी मेट्रिक्स फ़िल्मों की तीसरी कड़ी भारत और दुनिया के अन्य देशों में एक साथ रिलीज़ हुई. 'मेट्रिक्स रेवोल्युशन्स' नाम की इस फ़िल्म का बुधवार को विश्वव्यापी प्रीमियर हुआ. इसी दिन यह साठ देशों में प्रदर्शित होने जा रही है. भारत में इस फ़िल्म को तीन भाषाओं में डब किया जा रहा है. फ़िल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि 'मेट्रिक्स रिवोल्यूशन' बॉक्स ऑफ़िस पर नए रिकॉर्ड क़ायम करेगी. इस समय हॉलीवुड के कई फ़िल्म निर्माताओं की नज़र भारतीय बाज़ार पर है.
ट्वेंटिएथ सेंचुरी फ़ॉक्स अपनी नई जेम्स बॉंड की फ़िल्म 'डाई आफ़्टर टुमॉरो' को अन्य देशों के साथ ही भारत में रिलीज़ करने का इरादा रखता है. पिछले काफ़ी समय से हॉलीवुड की फ़िल्में भारत में बहुत अच्छा कारोबार कर रही हैं. यह साल अच्छा रहा जानकारों का कहना है कि इस वर्ष हॉलीवुड की फ़िल्मों ने भारत में तीस से चालीस प्रतिशत ज़्यादा कारोबार किया है. पिछले साल की हिट मानी जाने वाली फ़िल्म 'स्पाइडरमैन' ने भारत में 66 लाख डॉलर कमाए थे जो किसी भी मुंबइया फ़िल्म के मुक़ाबले ज़्यादा है. बॉलीवुड के एक डिस्ट्रीब्यूटर श्याम श्रॉफ़ का कहना है कि हॉलीवुड की फ़िल्मों में जो ऐक्शन, सस्पेंस और स्पेशल इफ़ेक्ट्स देखने में आते हैं वे भारतीय फ़िल्मों में नहीं होते. आयात क़ानूनों में रियायत ने भी हॉलीवुड फ़िल्मों की भारत में रिलीज़ का रास्ता साफ़ किया. बॉलीवुड के फ़िल्म-निर्माता इस नई प्रवृत्ति का स्वागत कर रहे हैं. उनका मानना है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड भारत में साथ-साथ अपना अस्तित्व बनाए रख सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||