BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 नवंबर, 2003 को 12:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मेट्रिक्स' फ़िल्म ने रिकॉर्ड ओपनिंग की
मैट्रिक्स रिवोल्यूशन
मैट्रिक्स रिवोल्यूशन मैट्रिक्स कड़ी की अंतिम फ़िल्म है

मनुष्य और मशीन के संघर्ष पर बनी मेट्रिक्स फ़िल्मों की तीसरी कड़ी ने रिलीज़ होने के बाद रिकॉर्ड ओपनिंग की है.

'मेट्रिक्स रिवोल्यूशन्स' नाम की इस फ़िल्म ने पहले सप्ताह ही 20 करोड़ 40 लाख डॉलर यानी लगभग एक हज़ार करोड़ रुपए की कमाई की है.

इस फ़िल्म का बुधवार को लगभग 100 देशों और 18 हज़ार सिनेमाघरों में विश्वव्यापी प्रीमियर हुआ था.

फ़िल्म के निर्माताओं ने पहले ही उम्मीद जताई थी कि 'मेट्रिक्स रिवोल्यूशन्स' बॉक्स ऑफ़िस पर नए रिकॉर्ड क़ायम करेगी.

स्टूडियो वार्नर ब्रोस का कहना है कि ये अब तक कि किसी भी फ़िल्म की सबसे हिट शुरुआत है.

इसने 18 करोड़ 80 लाख डॉलर के 'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

माना जा रहा है कि ये सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.

इसके पहले 1999 में रिलीज़ हुईं 'द मेट्रिक्स' और इस साल रिलीज़ हुई 'द मेट्रिक्स रिलोडेड' ने टिकट बिक्री से 1.2 अरब डॉलर की कमाई की थी.

इसके अलावा फ़िल्म ने लाखों डॉलर डीवीडी और वीडियो की बिक्री से कमाए थे.

डबिंग

भारत में इस फ़िल्म को तीन भाषाओं में डब किया जा रहा है.

पिछले काफ़ी समय से हॉलीवुड की फ़िल्में भारत में बहुत अच्छा कारोबार कर रही हैं.

जानकारों का कहना है कि इस वर्ष हॉलीवुड की फ़िल्मों ने भारत में तीस से चालीस प्रतिशत ज़्यादा कारोबार किया है.

पिछले साल की हिट मानी जाने वाली फ़िल्म 'स्पाइडरमैन' ने भारत में 66 लाख डॉलर कमाए थे जो किसी भी मुंबइया फ़िल्म के मुक़ाबले ज़्यादा है.

आयात क़ानूनों में रियायत ने भी हॉलीवुड फ़िल्मों की भारत में रिलीज़ का रास्ता साफ़ किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>