BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 दिसंबर, 2003 को 17:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दराज़ों में बंद सपने'
नाटक की रिकॉर्डिंग
नाटक की रिकॉर्डिंग में जुटीं अचला शर्मा

वर्ष के अंत में बीबीसी हिंदी रेडियो पर एक नाटक प्रस्तुत करने की परंपरा बहुत पुरानी है.

इस वर्ष 'दराज़ों में बंद सपने' बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति थी जिसका प्रसारण 25 और 26 दिसंबर को तीसरी सभा में हुआ.

अचला शर्मा का लिखा यह नाटक एक बड़े सामाजिक सवाल को उठाता है--क्या सपनों पर सिर्फ़ युवाओं और पुरूषों का अधिकार होता है? उस औरत के सपनों का क्या होता है जो पति की महत्वाकाँक्षाओं और बच्चों के पालन-पोषण में यह भूल जाती है कि उसने भी कभी एक ख़्वाब देखा था--कुछ करने का, कुछ बनने का.

क्या उसे आज अपना वो सपना साकार करने का अधिकार है?

नाटक के कलाकार रिहर्सल करते हुए

'दराज़ों में बंद सपने' ऐसी औरतों की कहानी है जो इन सवालों से घिरी हुई हैं.

यह कहानी उम्र के उस पड़ाव की भी है जहाँ आकर नए दोस्त, नए रिश्ते बनाना मुश्किल हो जाता है और पुराने रिश्ते पीछे छूटने लगते हैं.

यह कहानी प्रेरणा, आकाँक्षा और प्रतिभा की है, उनके सपनों की है.

उनके जीवन की गुत्थियों को परत दर परत खोलने का एक रचनात्मक प्रयास है--'दराज़ों में बंद सपने.'

इस नाटक में बीबीसी हिंदी सेवा के कई नए-पुराने प्रसारकों ने हिस्सा लिया है जिनमें ममता गुप्ता, परवेज़ आलम, कृष्णकांत टंडन, राजेश जोशी और आकाश सोनी के नाम लिए जा सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>