धर्म के दायरों को तोड़ती 'गणेश चतुर्थी'

इमेज स्रोत, CRISPY BOLLYWOOD
- Author, प्रकृति करगेती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
देश में विभिन्न जगहों और खासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी काफ़ी उत्साह और धूमधाम से मनाई जाती है.
इस उत्साह को मनाने में हिंदुओं के साथ कई मुसलमान परिवार भी भाग लेते हैं. गणेश को विघ्नहर्ता माना गया है, जो सारे दुखों को दूर कर मानव का कल्याण करते हैं.
विघ्नहर्ता का यह रूप धार्मिक आस्था से ऊपर उठकर सामाजिक आस्था व मान्यता का मामला अधिक बनता जा रहा है.
एक नज़र ऐसे ही भक्तों पर जिनके लिए गणपति धर्म से ज्यादा सामाजिक आस्था के प्रतीक बन चुके हैं.

इमेज स्रोत, PRAKRITI
फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर में खासतौर पर गणेश उत्सव के दौरान बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है. उनका पूरा परिवार इनकी पूजा और आरती में शामिल होता है.
इस दिन सलमान ख़ान समेत सारा ख़ान परिवार इस उत्सव को मनाता है.

इमेज स्रोत, PRAKRITI
रुस्लान मुमताज़ की पहली फ़िल्म 'मेरा पहला पहला प्यार’ वर्ष 2007 में रिलीज़ हुई थी.
उसी वर्ष से उनके घर में गणेश चतुर्थी मनाने की शुरुआत हुई थी.

इमेज स्रोत, PRAKRITI
रुस्लान का कहना है, 'मेरे घर पर गणपति पूजा कोई नई बात नहीं. पिछले कुछ वर्षों से सबकी सहमति से मेरी बिल्डिंग में सिर्फ़ एक ही गणेश जी की प्रतिमा आती है, जिसकी पूजा में मैं भी शामिल होता हूँ."
आमिर तमीम अपने कॉलेज के दिनों से इस समय में पुणे, हैदराबाद जैसे शहरों के कई गणेश पंडालों में जाया करते थे.
मुंबई आए तो उन्होंने ठान लिया कि वो भी गणेश की प्रतिमा घर लाएंगे.

इमेज स्रोत, PRAKRITI
तभी से वो हर वर्ष अपने घर में गणेश चतुर्थी के दिन वो केवल गणेश की प्रतिमा ही नहीं लाते हैं, बल्कि दर्शन करने आने वाले दोस्तों के लिए खाना भी ख़ुद बनाते हैं.
ख़ास बात यह है कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन ही आमिर ने अपना फैशन ब्रांड ‘इंडिया ट्रंक’ भी शुरू किया है.

इमेज स्रोत, CRISPY BOLLYWOOD
इन सेलिब्रेटीज के मुताबिक गणपति जी सर्वधर्मों के लोगों के बीच भाईचारे का प्रतीक बन गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












