हॉलीवुड हीरो को बीवी के पास जाने की मनाही

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका की एक अदालत ने अभिनेता जॉनी डेप को आदेश दिया है कि वे अपनी पत्नी अभिनेत्री एंबर हर्ड से दूर रहें.
एबंर ने डेप पर हमला करने के आरोप लगाए थे और दोनों फिलहल अलग-अलग रह रहे हैं.
शुक्रवार को हर्ड ने अदालत को बताया कि उनके साथ एक लड़ाई के दौरान डेप ने उनके ऊपर उन्हीं का मोबाइल फ़ोन फेंका.
अदालत ने डेप को कहा कि वे हर्ड से मिलने की कोशिश न करें.
शादी के 15 महीनों बाद एंबर ने सोमवार को तलाक के लिए अर्जी दी थी. उन्होंने इसकी वजह न सुलझ सकने वाले मतभेद बताए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
लॉस एंजेल्स उच्च अदालत में एंबर ने अपनी एक तस्वीर भी पेश की जिसमें उनके चेहरे और आंख पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं.
हलफ़नामे में एंबर ने लिखा है, "मैं इस डर में जीती हूं कि जॉनी हमारे घर लौटेंगे और मुझे शारीरिक और मानसिक तौर पर डराएंगे."
उनका कहना है कि जब यह घटना हुई जॉनी डेप ड्रग्स और शराब के नशे में थे. उन्होंने उनके बाल खींचे, उन पर चीख़े और उनकी चेहरा पकड़ कर उन्हें मारा.

इमेज स्रोत, Reuters
एंबर के वकील जोसेफ़ केनिग ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया, "जज ने हमारे पेश किए सबूतों को देखा. इन सबूतों के आधार पर उन्होंने रोक का आदेश (रिस्ड्रेनिंग ऑर्डर) जारी किया है. मामले में अभी आगे सुनवाई होगी."
डेप के वकील ने अदालत में दाख़िल दस्तावेज़ों में कहा कि डेप सहमति से हुए रोक के आदेश को मानेंगे.
वे फिलहाल अपने बैंड 'हॉलीवुड वैंम्पायर्स' के साथ पुर्तगाल में हैं.

इमेज स्रोत, AP
52 साल के डंप और 30 साल की एंबर हर्ड साल 2011 में फ़िल्म 'द रम डायरी' की शूटिंग के दौरान मिले थे. दोनों की कोई संतान नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












