गोविंदा थप्पड़ की क़ीमत चुकाने को तैयार

साल 2008 में संतोष राय नाम के एक युवक को थप्पड़ मारने के मुक़दमे में सूप्रीम कोर्ट के हुक्म पर गोविंदा बिना शर्त माफ़ी मांगने और 5 लाख रुपये हर्जाना देने को तैयार हैं.
मंगलवार को गोविंदा ने पत्रकारों के सामने अपना पक्ष रखा, "मैं न्यायालय और अपने फ़ैन्स का सम्मान करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार करता हूं."

इमेज स्रोत, santosh rai
थप्पड़ मारने की घटना 16 जनवरी 2008 की है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, "आप हीरो हैं, आप किसी को थप्पड़ क्यों मारते हैं?"
बॉलीवुड अदाकार ने बताया को वो "पहले भी संतोष से मिल चुके हैं."

इमेज स्रोत, bbc
कांग्रेस पार्टी के सांसद रह चुके गोविंदा ने इस मामले में राजनीतिक साज़िश के सवाल पर कहा, "हो सकता है आपको जल्द ही पता लग जाए कि यह एक राजनीतिक साज़िश थी या नहीं .... ."
उन्होंने कहा कि वे जल्द ही संतोष राय से मिलकर अदालत के आदेश का पालन करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












