पोर्न साइटों पर फ़िल्म का प्रमोशन

इमेज स्रोत, Raindrop media
- Author, सुप्रिया सोग्ले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
अगले महीने रिलीज़ होने जा रही 'क्या कूल हैं हम 3' जहां पोर्न वेबसाइटों पर प्रमोशन को लेकर सुर्ख़ियों में है, वहीं फिल्मकार सूरज बड़जात्या ने इस पर मानहानि का मुकदमा ठोंका है.
इस फ़िल्म में अभिनेता तुषार कपूर और आफ़ताब शिवदासानी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं.
साथ ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से चर्चा में आईं ईरानी अभिनेत्री मंदाना करीमी और ज़िसेल ठकराल भी इस फिल्म नज़र आएंगी.
इस फ़िल्म को सेंसर की ओर से 'ए' सर्टिफ़िकेट के साथ पास किया गया.
फ़िल्म में अपने नाम के इस्तेमाल को लेकर निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या ने मानहानि का दावा कर दिया है.

इमेज स्रोत, colors.in.com
यहीं नहीं, इस फ़िल्म का प्रमोशन पोर्न वेबसाईटों पर किया जा रहा है और निर्माता कंपनी (बालाजी टेली फ़िल्म्स) के अनुसार ऐसा इसलिए है क्योंकि इस फ़िल्म में किरदार पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
वहीं फ़िल्म के मुख़्य अभिनेता तुषार कपूर कहते हैं, "भारत में ऐसी वेबसाइटें काफ़ी सर्च की जाती हैं और ऐसे में, अपनी फ़िल्म को वहां प्रमोट करने में कोई हर्ज नहीं."
साल 2005 में 'क्या कूल हैं हम' करने के बाद तुषार कपूर कई एडल्ट कॉमेडी फ़िल्मों में नज़र आए हैं.
वैसे वो कहते हैं, "अगर मेरी छवि एक एडल्ट कॉमेडी अभिनेता की बन गई तो इसमें बुराई क्या है?"

इमेज स्रोत, Raindrop media
तुषार कपूर अगले साल दो सेक्स कॉमेडी 'क्या कूल हैं हम3' और 'मस्तीज़ादे' कर रहे हैं.
ऐसी फ़िल्मों से जुड़े विवादों को लेकर वो कहते हैं, "इस तरह की फ़िल्मों की एक अलग ऑडियंस है जो इन्हें पसंद करती है."
हालांकि तुषार कहते हैं कि अपने पिता जितेंद्र के साथ बैठकर वो अपनी फ़िल्मों को नहीं देख पाते हैं.
उनके मुताबिक़, "पिता होने के नाते वो सपोर्टिव हैं, लेकिन इस तरह की कोई फ़िल्म उनके साथ कभी नहीं देखी. उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी, यह तो वक़्त ही बताएगा.''
'क्या कूल हैं हम 3' में तुषार के सह कलाकार आफ़ताब शिवदासानी इससे पहले 'ग्रैंड मस्ती' कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, Raindrop media
आफ़ताब का कहना है, "ये फ़िल्में नौजवान पीढ़ी को बेहद पसंद है. एडल्ट कॉमेडी में 'मस्ती' और 'क्या कूल है हम' दो ही फ्रैंचाइज़ी हैं और दोनों सफल हैं."
हालांकि इस फ़िल्म की रिलीज़ को हरी झंडी मिल गई है, लेकिन अगर सूरज बड़जात्या का दावा और रुकावट पैदा कर सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












