अब अनिल कपूर के बेटे भी बॉलीवुड में

इमेज स्रोत, harshvardhan twitter accoutn

अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्ज़या' से फ़िल्म जगत में क़दम रखने जा रहे हैं.

मेहरा की फ़िल्म पंजाब की मशहूर प्रेम कथा 'मिर्ज़ा-साहिबा' की दास्तां पर आधारित है.

फ़िल्म की कहानी गुलज़ार ने लिखी है. संगीत भी उन्हीं का है.

इमेज स्रोत, harshvardhan twitter

हर्षवर्धन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फ़िल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा है, ''ढाई साल का ख़ून, पसीना और आंसू सब कुछ दिखेगा एक मिनट में.''

अगले साल रिलीज़ हो रही फ़िल्म की नायिका सैयामी खेर भी पोस्टर में नज़र आ रही हैं.

मॉडल के तौर पर दिख चुकीं सैयामी खेर पहले तेलुगु फ़िल्म 'रे' में काम कर चुकी हैं और अभिनेत्री तन्वी आज़मी की भतीजी हैं.

टीज़र में हर्षवर्धन के चेहरे पर नक़ाब है और वो तीर छोड़ते दिखाई दे रहे हैं.

इमेज स्रोत, twitter

अनिल कपूर ने ट्वीट करके कहा, ''मास्टर स्टोरीटेलर की तरफ़ से पेश है सैयामी खेर और मेरा बेटा हर्ष कपूर फ़िल्म 'मिज़र्या' में.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>