सोनम बनेंगी जान पर खेलने वाली 'नीरजा'

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
पैन-एम विमान हाईजैक हादसे में 1986 में मारी गई एयर होस्टेस नीरजा भनोट की ज़िंदगी पर बन रही फ़िल्म 'नीरजा' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है.
इस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाएँगी मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर जिनका चेहरा काफ़ी हद तक नीरजा भनोट से मिलता है.
यह विमान हाईजैक हादसा 5 सितंबर 1986 को हुआ था. विमान हाईजैक के दौरान नीरजा ने बहादुरी से चरमपंथियों का सामना किया था और कई यात्रियों की जान बचाई थी. तीन बच्चों को बचाने के प्रयास में उन्हें गोलियाँ लगीं और उनकी मौत हो गई.
'ज़िंदगी का ख़ास रोल'

इमेज स्रोत, Anish Bhanot
सोनम ने कहा, "हर किसी को ज़िंदगी में एक ख़ास समय पर एक ख़ास रोल मिलता है, मेरे लिए ये वैसा ही रोल है. भारत में अशोक चक्र पाने वाली सबसे युवा इंसान का किरदार निभाना गर्व की बात है."
नीरजा भनोट के भाई अनीश भनोट ने बीबीसी को बताया, "मैं खुश हूं कि ये फ़िल्म बन रही है, ये काफ़ी वक़्त पहले ही बन जानी चाहिए थी."
सोनम के फ़िल्म में होने पर अनीश कहते हैं, "आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन सोनम और नीरजा कि शक्ल काफ़ी मिलती है वो वाकई मेरी बहन जैसी लग रही है."
नीरजा भनोट को उनके शौर्य के लिए भारत सरकार ने मृ्त्युोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया था. ये फ़िल्म एक तरह से बायोपिक मानी जा सकती है.
इस बायोपिक पर विवाद नहीं
लेकिन अक्सर बायोपिक के साथ ये विवाद जुड़ जाते हैं कि फ़िल्म बनने के बाद परिवार को उस पर आपत्ति होती है. क्या अनीश को भी कोई आपत्ति है?

इमेज स्रोत, AFP
अनीश कहते हैं, "उन्होंने (निर्माता निर्देशक) हमें पहले ही बता दिया था कि वो क्या करने वाले हैं और स्क्रिप्ट पर भी हमारी सहमति ली गई थी. जो बन रहा है हमारी सहमति से है."
इस फ़िल्म को बनाने वाले निर्देशक राम माधवनी कई डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापन बना चुके हैं और उनका लक्ष्य है इस फ़िल्म को साल 2016 में पर्दे पर लाया जा सके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












