30 करोड़ में बिकी भारतीय चित्रकार की पेंटिंग

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय चित्रकार वासुदेव एस गायतोंडे की अॉयल पेंटिंग क़रीब 30 करोड़ रुपए में बिकी.

ये पहली बार है कि जब किसी भारतीय कलाकार की पेंटिंग को इतनी अधिक क़ीमत मिली है.

जानी मानी संस्था क्रिस्टी ने मुंबई में मंगलवार को इसकी नीलामी की. इस पेंटिग ने भारतीय कला की दुनिया में एक रिकार्ड बना दिया है. क्रिस्टी ने भारत में तीसरी बार कोई नीलामी की है.

क्रिस्टी के मुताबिक़ गायतोंडे की 1995 में बनाई गई इस बिना शीर्षक वाली पेंटिंग को एक अनाम ख़रीददार ने ख़रीदा.

वासुदेव भारत के अबस्ट्रैक्ट चित्रकारों में से एक थे. साल 2001 में उनकी मौत हो गई.

क्रिस्टी के वर्ल्ड आर्ट के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख विलियम रॉबिनसन ने बताया, '' गायतोंडे की इस अनाम पेटिंग को मिली क़ीमत ने किसी भारतीय चित्रकार की कलाकृति को नीलामी में मिली क़ीमत का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.''

इससे पहले गोवा के कलाकार फ्रांसिस न्यूटन सूज़ा की एक कलाकृति 4.01 मिलियन डॉलर में बिकी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>