बिना शो में हुए अवार्ड नहीं मिलता?

वर्ष का अंत आ गया है - बॉलीवुड में अवॉर्ड फ़ंक्शन शुरू होने का समय, कुछ जगहों पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस साल भी कंगना रनौत को नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा?

कंगना अक्सर आरोप लगाती रही हैं कि अवॉर्ड शो में उन्हें ही सम्मान मिलता हैं जो वहां मौजूद होते हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार मिड डे को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री कंगना रनौत ने नाराज़गी जताते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि क्या अभिनय की तारीफ़ तभी होगी, जब आप अवॉर्ड शो में होंगे?"

इमेज स्रोत, Eros

वह पूछती हैं, "क्या अवॉर्ड कलाकार के अभिनय को देखकर देना चाहिए या पहले पता करना चाहिए कि वह कलाकार अवॉर्ड शो में आने को तैयार है या नहीं."

इस साल मई में आई आनंद एल राय निर्देशित फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना के अभिनय की फ़िल्म समीक्षकों ने तारीफ़ की थी.

कई समीक्षक इसे साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का मुख्य दावेदार मानते हैं.

इमेज स्रोत, viacom 18

कंगना कहती हैं, "मुझे कई दिन से अवॉर्ड शो में आमंत्रित करने के लिए फोन आ रहे हैं लेकिन मैं अपनी फ़िल्म 'रंगून' की शूटिंग में व्यस्त हूं."

वे अवॉर्ड शो को टीआरपी खींचने का ज़रिया बताती हैं.

"मेरे लिए अवॉर्ड शो ज़्यादा मायने नहीं रखते. मैं सिर्फ़ उन्हें व्यापारिक नज़रिए से देखती हूं, जो टीआरपी पाने के लिए होते हैं."

कंगना को 2014 में उनकी फ़िल्म 'क्वीन' लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>