'कंगना की बायोपिक में कंगना हीरोइन'

कंगना रनौत

'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सफलता के बाद बॉलीवुड में अपना नया मुक़ाम बनाने वाली कंगना रनौत आजकल अपनी आने वाली फ़िल्म 'कट्टी-बट्टी' के प्रमोशन में व्यस्त नज़र आ रही हैं.

कंगना इस फ़िल्म से पहली बार आमिर के भांजे इमरान ख़ान के साथ पर्दे पर आ रही हैं और इमरान भी 2 साल बाद किसी फ़िल्म में नज़र आएंगे.

हाल ही में इस फ़िल्म के एक गाने की शूटिंग के लिए फ़िल्म की स्टार कास्ट मीडिया से मिली और कई बातें हुईं.

बायोपिक

कंगना रनौत

इमेज स्रोत, AFP

इस फ़िल्म के गाने की शूटिंग के दौरान ये पूछे जाने पर कि कंगना पर बायोपिक बनने पर वो किसे इसमें देखना चाहेंगी, कंगना हैरान हो गई.

कंगना के हिसाब से वो अभी बायोपिक बनाए जाने के लिए एक अंडर-अचीवर हैं और हंसते हुए कहती हैं, "मुझे लगता है कि मेरे जीवन पर आधारित बायोपिक बेहद दिलचस्प होगी लेकिन मेरी इच्छा है कि अपने बाल सफ़ेद होने से पहले मैं अपनी कहानी खुद ही बना लूं और उसमें खुद ही अभिनय कर लूं."

कंगना का मानना है कि अभी उनकी बायोपिक आने में समय है क्योंकि वो अभी काम कर रही हैं.

9 साल

कंगना रनौत

हिमाचल के शहर मंडी से आने वाली कंगना नौ साल बाद बॉलीवुड की 'क्वीन' के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी हैं.

वर्ष 2006 में अपनी पहली फ़िल्म 'गैंगस्टर' के बाद से कंगना ने सफलता के कई पड़ाव देखे हैं और इस सफलता को परिभाषित करते हुए वो कहती हैं, "अगर आप ऐसा काम कर रहें है जो आपकी क़ाबिलियत के अनुरूप है, तो मैं मानती हूँ, आप सफल हो."

कंगना ने बताया कि वो अब अपनी फिल्मों और किरदारों के चुनाव को लेकर पारखी हो चुकी हैं और वही किरदार चुनती हैं जिसके लिए वो ख़ुद को हक़दार समझती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)