लोगों को लगा नहीं बनेगी 'बाजीराव मस्तानी'

निर्देशक संजय लीला भंसाली लंबे समय से इस फ़िल्म को बनाना चाहते थे लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से यह फ़िल्म रोकनी पड़ती थी.
निर्माता एवं निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' के ट्रेलर लॉन्च पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "लोगों को लगने लगा था यह फ़िल्म कभी नहीं बन पाएगी."
2013 में आई फ़िल्म 'गोलियों की रासलीला, राम लीला' के बाद संजय ने अब 'बाजीराव मस्तानी' का निर्देशन किया है.

पत्रकारों से बात करते हुए संजय ने बताया, "मैं इस फ़िल्म पर पिछले 12 वर्षों से काम कर रहा हूं और लोगों को लगता था कि मैं यह फ़िल्म कभी नहीं बना पाउंगा."
संजय ने आगे बताया "लोग मेरे बारे में सोचते थे कि यह हर साल फ़िल्म शुरू करता है और हर साल रोक देता है उन्हें लगता था मेरे लिए इस फ़िल्म को बनाना मुश्किल है."
फ़िल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार संजय इस फ़िल्म में सबसे पहले सलमान खान और एश्वर्या राय को मुख्य जोड़ी के रूप में लेना चाहते थे.

संजय ने पत्रकारों को बताया, "बहुत लोग फ़िल्म से जुड़े और चले गए लेकिन यह फ़िल्म रणवीर, दीपिका और प्रियंका की किस्मत में ही लिखी थी."
कुछ लोगों ने फ़िल्म के ट्रेलर की तारीफ़ की तो वहीं खबरों के मुताबिक पेशवा वंश से जुड़े कुछ लोगों ने फ़िल्म निर्माता पर तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया हैं.

इमेज स्रोत, EPA
इस बात पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "यह फ़िल्म इतिहास का हिस्सा है, फ़िल्म को संजय लीला भंसाली के नज़रिए से पेश किया गया है."
प्रियंका ने आगे बताया, "फ़िल्म में सभी तथ्यों पर ध्यान दिया है, यह फ़िल्म एक मराठी पुस्तक पर आधारित है जिसे फ़िल्म के लेखक ने अपने नज़रिए से पेश किया है."
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादूकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भुमिका में नज़र आएंगे यह फ़िल्म 18 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












