काजोल को पिछले डिब्बे से क्यों नहीं चढ़ाया?

इमेज स्रोत, yashraj films

'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' को रिलीज़ हुए 20 साल पूरे होने के मौक़े पर शाहरुख़ ख़ान और काजोल ने एक वीडियो बनाया है.

वीडियो में शाहरुख़ और काजोल अपने फ़ैन्स को धन्यवाद देते नज़र आ रहे हैं.

इस फ़िल्म ने शाहरुख़ और काजोल के करियर को नई ऊंचाइयां दीं वही बतौर निर्देशक आदित्य चोपड़ा की यह पहली फ़िल्म थी.

इमेज स्रोत, yashraj films

शाहरुख़ कहते हैं, "आप सभी दर्शकों का धन्यवाद जो आपने 20 साल से इस फ़िल्म को और हमें इतना प्यार दिया."

इमेज स्रोत, karan johar twitter

मंगलवार सुबह शाहरुख़ के दोस्त और निर्देशक करण जौहर ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी .

करण जौहर भी इस फ़िल्म से बतौर सहायक निर्देशक जड़े थे और पर्दे पर दिखाई भी दिए थे.

इमेज स्रोत, Yashraj Films

यशराज फ़िल्म्स की ओर से रिलीज़ किए इस वीडियो में शाहरुख़ और काजोल फ़िल्म के आख़िरी 'ट्रेन' वाले सीन को याद कर रहे हैं.

शाहरुख़ कहते हैं, "लोग 20 साल से मुझसे पूछ रहे हैं कि निर्देशक ने काजोल को ट्रेन के पिछले डिब्बे से क्यों नहीं चढ़वाया?"

इमेज स्रोत, Yashraj Films

शाहरुख़ इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं, "असल बात तो यह है कि मैं तो क्या कोई नहीं जानता कि निर्देशक ने फ़िल्म का क्लाइमैक्स ऐसा क्यों बनाया."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>