रंगमंच की एक पुरानी धरोहर

इमेज स्रोत, chirantana
- Author, चिरंतना भट्ट
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
मुंबई के कालबादेवी में शॉपिंग सेंटर की भीड़ में एक बड़ा सा दरवाज़ा दिखाई पड़ता है जिस पर हाथी का शिल्प है.
1892 से 1978 तक इसी दरवाज़े से भांगवाड़ी थिएटर में काम करने वाले कलाकार, कला रसिक, अभिनेता, लेखक और कइ गायकों का आना जाना लगा रहता था.

इमेज स्रोत, chirantana
भांगवाड़ी रंगमंच की कला की निशानी के तौर पर यह प्रवेश द्वार ही बचा है लेकिन यह द्वार गुजराती रंगभूमि के स्वर्णकाल का साक्षी है.

इमेज स्रोत, chirantana
भांगवाड़ी थिएटर के साथ कई क़िस्से और कहानियां जुडे हुए हैं जिनमें से एक मशहूर कहानी यह भी है कि मुंबई को रंगमंच और सिनेमा की नगरी बनाने में भांगवाड़ी थिएटर का ही हाथ है, हालांकि इसकी सत्यता परखने का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है.

इमेज स्रोत, chirantana
पारसी और गुजराती नाट्यकलाओं से प्रभावित 'भांगवाड़ी रंगमंच' 1892 में देशी समाज के नाटकों से स्थापित हुआ.

इमेज स्रोत, chirantana
78 वर्षीय विनयकांत द्विवेदी के पिता प्रभुलाल द्विवेदी ने पुरानी गुजराती रंगभूमि के लिए 60 नाटक और 400 से भी ज़्यादा गाने लिखे और वे भांगवाड़ी से जुड़े रहे.

इमेज स्रोत, chirantana
विनयकांत द्विवेदी ने भांगवाडी की यादें बीबीसी से साझा करते हुए कहा,"उन दिनों नाटकों में पुरुष अभिनेता ही महिला वेश में अभिनय करते थे."
वो बताते हैं कि हिन्दी फ़िल्मों में प्रचलित हुए कई गाने नाटकों से प्रेरित हैं,"मुग़ल-ए-आज़म का ‘मोहे पनघट पे’ गाना रसकवि रधुनाथ ने भांगवाड़ी के नाटक छत्रसाल के लिए लिखा था."

इमेज स्रोत, chirantana
भांगवाडी में नाटक ढलती शाम से शुरु हो कर सुबह आठ-नौ बजे तक चलते और भव्य सेट के बीच दर्शकों की फ़रमाइशें पूरी करने में सारी रात बीत जाती थी.

इमेज स्रोत, chirantana
भांगवाड़ी की भव्यता दूर-दूर तक मशहूर थी और कई लोकप्रिय नाटक देखने के लिए दर्शक दूसरे राज्यों से यहां आते थे.

इमेज स्रोत, chirantana
‘मालवपति मुंज’, ‘वडिलो ने वांके’, ‘पृथ्वीराज’, ‘संपत्ति माटे’ जैसे लोकप्रिय गुजराती नाटकों के 5,000 से भी ज़्यादा शो हुए हैं और नाटकों का मंचन करने वाली नाटक कंपनियां कराची और बर्मा तक जाती थी.

इमेज स्रोत, chirantana
शिवलाल कॉमिक, आनंद जी कबूतर, चिमन चकुडो, छगन रोमियो, प्राणसुख ऑडिपोलो जैसे अभिनेता अपने किरदारों के नाम से जाने जाते थे. वहीं जयशंकर ‘सुंदरी’, प्रभाकर कीर्ति-रंगलाल नायक, मा. गोरधन जैसे कलाकार स्त्री वेशभूषा की वजह से जाने गए.

इमेज स्रोत, chirantana
उन दिनों नाटकों में महिलाएं कम दिखती थीं लेकिन मोतीबाई, माहेश्वरी, मनोरमा, कुसुम ठाकर, शालिनी, हंसा जैसी अभिनेत्रियां अभिनय और गाने के कारण प्रसिद्धता पाई.
आज गुजराती नाटक में कला कम व्यवसाय ज़्यादा दिखता है. शायद पहले जैसे कद्रदान नहीं रहे लेकिन कला से जुड़े लोग नाटक के भाव, सत्व और माहोल को कायम रखने में कसर नहीं छोडते.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












