सैफ़-ऐश्वर्या की फ़िल्म और देवगन की दृश्यम

सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही सैफ़ अली ख़ान और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फ़िल्म का काम फ़िलहाल बंद पड़ा है.

लंबे अरसे से सैफ़ अली ख़ान और ऐश्वर्या राय के साथ काम करने की चर्चा थी.

ये दोनों सितारे सुजॉय घोष की फ़िल्म में नज़र आने वाले थे. ये हॉलीवुड फ़िल्म 'द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स' का अडैप्टेशन थी.

स्टारकास्ट

इमेज स्रोत, RAINDROP

शुरुआत में इस फ़िल्म की स्टारकास्ट में बड़ी तेज़ी से तबदीली हुई, विद्या बालन, जैकलीन फर्नाडिज़ और कंगना रनौत के नाम के बाद आखिरकार ऐशवर्या राय बच्चन के नाम पर मुहर लगी.

इसकी घोषणा सुजॉय ने इसी साल कान्स फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान की थी.

सब कुछ तय होने के बाद जब ऐश और सैफ़ की जोड़ी पहली बार पर्दे पर बनने जा ही रही थी कि अजय देवगन अभिनीत फ़िल्म 'दृशयम' रिलीज़ हो गई.

अंग्रेजी अख़बार डीएनए में छपी ख़बर की मानें तो फ़िल्म की कहानी और दृश्यम काफी कुछ एक जैसी ही थी.

क्यों रुकी फ़िल्म?

इमेज स्रोत, universal

जब सैफ़ से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ''अगर हमें ये फ़िल्म बनानी थी, तो 'दृश्यम' से पहले ही बना लेनी चाहिए थी.''

इसका मतलब क्या ये फ़िल्म रोक दी गई है? इसके जवाब में कहा, ''मुझे नहीं पता किसी ने मुझे नहीं बताया.''

सुजॉय के करीबी सूत्र ने डीएनए को बताया कि फ़िलहाल सुजॉय 'द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स' के प्रोजेक्ट से खुद को बाहर रखे हुए हैं.

उनका ध्यान 'दुर्गा रानी' के प्री प्रोडक्शन पर लगा हुआ है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>