ये है शोले का 'सबसे मशहूर डायलॉग'

शोले स्टार कास्ट

इमेज स्रोत, AMITABH FB PAGE

इस 15 अगस्त को बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर मानी जाने वाली फ़िल्म शोले 40 साल की हो रही है.

इस मौक़े पर बीबीसी ने अपने फ़ेसबुक पेज के ज़रिए पाठकों से शोले का पसंदीदा डायलॉग जानने की कोशिश की.

पाठकों ने बड़े उत्साह से अपने पसंदीदा डायलॉग चुने.

सबसे फ़ेवरिट

शोले

इमेज स्रोत, AMITABH FB PAGE

सबसे ज़्यादा पाठकों ने जो डायलॉग अपना सबसे फ़ेवरिट बताया वो है, "तुम्हारा नाम क्या है बसंती?"

फ़िल्म में जय का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन ये डायलॉग बसंती का किरदार निभाने वाली हेमा मालिनी से मुख़ातिब होते हुए कहते हैं.

इसके अलावा जो दूसरे फ़ेवरिट डायलॉग थे वो इस तरह से हैं.

दूसरे डायलॉग

शोले

इमेज स्रोत, SIPPY FILMS

- कितने आदमी थे. (गब्बर सिंह)

-बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना. (वीरु)

- यहाँ से पचास-पचास कोस दूर जब बच्चा रात को रोता है तो माँ कहती है सो जा बेटे नहीं तो गब्बर आ जाएगा. (गब्बर सिंह)

- इतना सन्नाटा क्यों है भाई. (इमाम साहब)

शोले

इमेज स्रोत, SIPPY FILMS

- सरदार मैंने आपका नमक खाया है (कालिया). तो अब गोली खा (गब्बर सिंह)

- हमें ज़्यादा बात करने की आदत तो है नहीं. (बसंती)

- हम अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर हैं. (जेलर)

- बहुत कटीली नचनिया है. (गब्बर)

- जेल में चक्की पीसिंग, एंड पीसिंग, एंड पीसिंग. (वीरू)

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>