'मैं भी क़ानूनी दांव पेंच समझती हूँ'

सोना मोहापात्रा
    • Author, सुमिरन प्रीत कौर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

''देखिए हर बात पर बात करनी ज़रूरी है. चाहे किताबें हों या फ़िल्में हों. लेकिन बहस काम की बातों पर हो.''

<documentLink href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2015/07/150716_sona_ranbati_spk.shtml" document-type="ms-video"> 'हर बात पर गुस्सा तो एक स्टाइल है' </documentLink>

"मैं खुद एक संगीतकार हूँ तो मैं दिल से सोचती हूँ लेकिन मैं भी क़ानूनी दांव पेंच और बौद्धिक संपदा क़ानून जानती हूँ. मैं किसी को दुख़ देना नहीं चाहती.”

ये कहना है गायिका सोना मोहापात्रा का विवादास्पद गाने 'रौन्गौबौती' के बारे में जिसका रीमेक एमटीवी कोक स्टूडियो ने बनाया जिससे कई लोग गुस्से में हैं.

'रौन्गौबौती' संबलपुरी (पश्चिमी ओडिशा की भाषा) लोकगीत पर आधारित गाना है.

ओडिशा के भुबनेश्वर और संबलपुर में सोना मोहापात्रा और गायक ऋतुराज मोहंती के ख़िलाफ़ दो मामले भी दर्ज़ किए गए हैं.

विरोध

सोना मोहापात्रा

इमेज स्रोत, MTV

'रौन्गौबौती' रीमेक का विरोध करने वालों का दावा है कि इसमें मूल गाने के बोल को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और धुन के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिससे उसकी संबलपुरी पहचान पूरी तरह से नष्ट हो गई है.

यह गाना 1970 के दशक में मित्रभानु गौंतिया ने लिखा था. तब प्रभुदत्त प्रधान ने इसे संगीत दिया और जीतेंद्रिय हरिपाल और कृष्णा पटेल की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया था.

गीतकार मित्रभानु गौंतिया कहते हैं कि गीत के बोल के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसे रीमिक्स करने वालों को इस गाने का मतलब भी नहीं पता.

वो कहते हैं, "हमसे किसी ने इस गाने के लिए इजाज़त नहीं ली. हमने उन्हें क़ानूनी नोटिस भेजा है. ऐसे गाने को रीमिक्स करने से भाषा-संस्कृति को चोट लगी है."

‘मैं दुखी हूँ’

सोना मोहापात्रा

इमेज स्रोत, SONA MOHAPATRA

सोना मोहापात्रा कहती हैं, “इन लोक गीतों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. कोक स्टूडियो के माध्यम से नई पीढ़ी इस गाने को सुन रही है. आजकल हर बात पर ग़ुस्सा करना तो एक स्टाइल है."

वो आगे कहती हैं, "कई साल पहले मैंने वहाँ पढ़ाई भी की है लेकिन मुझे बहुत दुख़ हुआ कि अब भी वहां कुछ नहीं बदला. यह अपनी ओर ध्यान खींचने की कोशिश है."

वो कहती हैं, "खैर मैं गुस्से वाली नही हूँ. मेरा ध्यान मेरे गानों पर ही रहेगा. बहुत कुछ बदलने में वक़्त लगेगा और मैं इंतज़ार करूँगी."

सोना ने बताया कि पहले भी इस गाने के कई संस्करण बन चुके हैं लेकिन तब कुछ नहीं हुआ था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>