मैं हमेशा बैकबेन्चर रहा हूँ : अनिल कपूर

    • Author, श्वेता पांडेय
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अन‍िल कपूर स्‍कूल के दिनों में सबसे पीछे वाली सीट पर बैठा करते थे. साथ ही उन्‍हें सभी विषयों में इतिहास पसंद था. यह बातें अन‍िल ने श‍िक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयोजि‍त एक कार्यक्रम के दौरान कही.

अन‍िल ने कहा, "मैं क्‍लास में सबसे पीछे वाली सीट पर बैठा करता था, ताक‍ि मैं सबसे छुप कर सो सकूं."

वहीं जब उनके पसंदीदा विषय के बारे में पूछा गया, तो वे बोले, "इत‍िहास मेरा पसंदीदा विषय था. इसकी वजह यह है क‍ि मैं यह जानना चाहता था क‍ि दुन‍िया में क्‍या कुछ हुआ है. कैसे देश बनें. इसके अलावा इत‍िहास में कॉपी अचछी लिखी जाती थी"

स्‍कूल के दिनों की अपनी यादों के बारे में वे कहते हैं क‍ि सभी दोस्‍तों से वे अभी भी जुड़े हुए हैं.

इस कार्यक्रम में अन‍िल से उनके पसंदीदा गानों पर थ‍िरकने को भी कहा गया, उन्‍होंने मांग तो पूरी की, लेक‍िन अनि‍ल ने फटाफट अपना काम ख़त्‍म क‍िया और बिना मीडिया से बात किए चलते बने.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)